Himachal News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज बुधवार को हंगामेदार रहा। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य सरकार पर बीते दो वर्षों के कार्यकाल में भ्रष्टाचार और घोटालों के गंभीर आरोप लगाए। भाजपा ने इन मुद्दों पर स्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा की मांग की, जिसे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वीकार कर लिया।
