Shimla News: शिमला में 1.10 किलो चरस समेत व्यक्ति गिरफ्तार

Published on: 13 December 2024
shimla news Hamirpur News himachal news बिलासपुर: पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकी टैक्सी, तलाशी में मिली 6 किलो 10 ग्राम चरस, 2 युवक गिरफ्तार

Shimla Crime News: राजधानी शिमला के ढली थाना के तहत दरभोग क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को एक किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने  यह कार्रवाई अमल में लाई है। बता दें कि शिमला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लंबे समय से अभियान चलाये हुए हैं।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान दयाल चंद के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार शक के आधार पर जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से 1.010 किलोग्राम चरस बरामद हुई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि मिशन क्लीन के तहत नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

राज्यस्तरीय मां शूलिनी मेले में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। solan mela

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now