सुभाष कुमार गौतम | घुमारवीं
Bilaspur News: बिलासपुर जिला के घुमारवीं क्षेत्र में चोखणाधार पेयजल योजना से दो फुट पाइप लाइन का टुकड़ा चोरी होने की घटना सामने आई है। इस घटना के कारण मुख्य टैंक से अन्य टैंकों तक पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। इसका उद्देश्य उन क्षेत्रों को पानी उपलब्ध कराना था, जहां लोग पानी की कमी से जूझते थे। लेकिन इस घटना ने योजना की गुणवत्ता और सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
