HP Assembly Winter Session: धर्मशाला के तपोवन परिसर में चल रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शुक्रवार को पहली बार शून्यकाल का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक पहल में सात विधायकों ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों से जुड़े जनहित के मुद्दे उठाए। बता दें कि सुबह 11 बजे से 12 बजे तक प्रश्नकाल के बाद सदन में आधे घंटे के लिए लोकसभा और राज्यसभा की तर्ज पर शून्य काल संपन्न हुआ।
