Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: अवैध खनन और रॉयल्टी हेराफेरी का आरोप, विधायक की कंपनी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

Himachal News: अवैध खनन और रॉयल्टी हेराफेरी का आरोप, विधायक की कंपनी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां स्थानीय BJP विधायक आशीष शर्मा के स्वामित्व वाली एक स्टोन क्रशर कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, कंपनी पर अवैध खनन और सरकारी राजस्व में करीब 36.60 लाख रुपये की हेराफेरी का आरोप लगाया गया है।

शिकायत के मुताबिक, कंपनी ने दो वर्षों (2022-23 और 2023-24) के दौरान नियमों का उल्लंघन करते हुए करीब 28,180 मीट्रिक टन खनन सामग्री का अवैध खनन और परिवहन किया। पुलिस का आरोप है कि वर्ष 2022 में फॉर्म ‘जी’ के रिकॉर्ड के अनुसार 17,572 मीट्रिक टन से अधिक सामग्री का उत्पादन और परिवहन हुआ, लेकिन इस पर बकाया रॉयल्टी सरकारी खजाने में जमा नहीं कराई गई।

इसे भी पढ़ें:  जयराम सरकार के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव खारिज

हिमाचल में खनन के नियमों के अनुसार, सामग्री को या तो बिना कुचले सीधे बेचा जा सकता है, या फिर क्रशर में पिसकर। आरोप है कि कंपनी ने खनन की इन दोनों श्रेणियों के लिए जारी ‘एक्स’ और ‘डब्ल्यू’ प्रपत्रों का गलत इस्तेमाल कर अवैध लाभ कमाया।

इस आधार पर सुजानपुर टीहरा पुलिस ने 4 दिसंबर को भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 468 (जालसाजी), 379 (चोरी) और 120बी (षड्यंत्र) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक बलबीर सिंह ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच शुरू हो गई है और पुलिस के पास पर्याप्त दस्तावेजी साक्ष्य मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में रंग लाई प्रदेश सरकार की मेहनत

वहीं, विधायक आशीष शर्मा ने इन आरोपों को पूरी तरह से राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया है। उन्होंने दावा किया कि यह मामला उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश है और वह इसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। शर्मा ने कहा, “मैं इन सभी फर्जी और निराधार आरोपों से बेदाग बाहर निकलूंगा।”

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल