Himachal News: समेज त्रासदी के बाद से चल रहे सर्च ऑपरेशन के पांचवे दिन आज सुबह सुन्नी डैम के करीब डोगरी से दो शव बरामद हुए है। इसमें एक शव लड़की का और एक शव पुरुष के हैं। लड़की के शव 14 से 17 साल का प्रथम दृष्टया में बताया जा रहा है। यह जानकारी अतिरित उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने दी।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीते (31 जुलाई ) बुधवार रात को आई तबाही में कई परिवार उजड़ गए। प्रदेश में अब भी छह जगह बादल फटने की घटनाओं के बाद 45 लोग लापता हैं। इनमें रामपुर के समेज में 36, बागीपुल में पांच, मंडी के राजबन और कुल्लू जिले के श्रीखंड में दो-दो लोग लापता हैं। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस की ओर से लापता लोगों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है
बरसात में अब तक 662 करोड़ रुपये का नुकसान
हिमाचल प्रदेश में 27 जून से लेकर अब तक बरसात में 662 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 10 अगस्त तक अधिकांश स्थानों पर वर्षा का क्रम जारी रहेगा।
- Jeffrey Vandersay की फिरकी में उलझी टीम इंडिया, 32 रनों से हारी..!
- जानिए New TVS Jupiter में क्या हैं नए फीचर्स और लॉन्च की तारीख..!
- Suzlon Share Price Today: सुजलोन के शेयरों में आई गिरावट, 1.47% लुढ़का भाव
- Kangra News: पालमपुर की बेटी डॉ. श्वेता सूद को पुणे में मिला ‘बेस्ट इन्फ्लुएन्सियल फीमेल वेटेरिनारियन’ अवार्ड