Himachal News: समेज त्रासदी में लापता हुए दो लोगों के शव हुए बरामद..! प्रदेश में 45 लोग अभी भी लापता

Photo of author

Tek Raj


Himachal News: समेज त्रासदी में लापता हुए दो लोगों के शव हुए बरामद..! प्रदेश में 45 लोग अभी भी लापता

Himachal News: समेज त्रासदी के बाद से चल रहे सर्च ऑपरेशन के पांचवे दिन आज सुबह सुन्नी डैम के करीब डोगरी से दो शव बरामद हुए है। इसमें एक शव लड़की का और एक शव पुरुष के हैं। लड़की के शव 14 से 17 साल का प्रथम दृष्टया में बताया जा रहा है। यह जानकारी अतिरित उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने दी।

kips600 /></a></div><p>उन्होंने कहा कि लड़की का शव सही हालात में है। वहीं पुरुष की शव क्षत विक्षत है। चेहरे की पहचान नहीं हो पा रही है। कुल्लू प्रशासन को भी इसके बारे में सूचना दे दी गई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी सुन्नी के लिए भेज दिया गया। उन्होंने कहा सर्च ऑपरेशन तीव्र गति से चला हुआ है।</p><h3><a href=हिमाचल में बादल फटने से मची तबाही 

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीते (31 जुलाई ) बुधवार रात को आई तबाही में कई परिवार उजड़ गए। प्रदेश में अब भी छह जगह बादल फटने की घटनाओं के बाद 45 लोग लापता हैं। इनमें रामपुर के समेज में 36, बागीपुल में पांच, मंडी के राजबन और कुल्लू जिले के श्रीखंड में दो-दो लोग लापता हैं। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस की ओर से लापता लोगों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है

बरसात में अब तक 662 करोड़ रुपये का नुकसान

हिमाचल प्रदेश में 27 जून से लेकर अब तक बरसात में 662 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 10 अगस्त तक अधिकांश स्थानों पर वर्षा का क्रम जारी रहेगा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example