Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Crypto Currency Fraud Case: मुख्य आरोपी सुभाष की ऊना में 70 कनाल जमीन सीज !

Crypto Currency Scam, Crypto Currency Fraud , Himachal News Cryptocurrency Fraud, Himachal Cryptocurrency Fraud , Himachal Crypto Fraud Case:

Crypto Currency Fraud Case HP: क्रिप्टो करंसी ठगी मामले में मुख्य आरोपी सुभाष पुलिस की विशेष जांच टीम ने बड़ी कार्रवाई आरोपी की ऊना में 70 कनाल जमीन सीज कर दी है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने ठगी करके इस जमीन को खरीदा होगा। इससे पहले भी सुभाष की करोड़ों की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। 2,500 करोड़ रुपये की ठगी के इस मामले में अब तक 70 लोगों के खिलाफ चार चार्जशीट दायर की जा चुकी हैं।

हिमाचल में क्रिप्टो करंसी ठगी का मामला सामने आया के बाद से ही सुभाष दुबई फरार हो गया है। पुलिस महकमे में इसे स्वदेश जाने की तैयारी चल रही है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को मुख्य आरोपी बनाया है। इनमें सुभाष, अभिषेक, हेमराज और सुखदेव शामिल हैं। सुभाष को छोड़कर अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।

इसे भी पढ़ें:  सीएम जयराम ने केन्द्रीय मंत्री से बल्क ड्रग फार्मा पार्क की स्वीकृति का किया आग्रह

आरोप है कि ठगी का पैसा चारों में बराबर बंटता था। लोगों को 11 महीने के भीतर डबल पैसा देने का झांसा यही लोग देते थे। एजेंटों को कमीशन दी जाती थी। अभिषेक दुल्लर, डीआईजी, एसआईटी प्रमुख के अनुसार प्टोकरंसी ठगी मामले में सुभाष की ऊना में 70 कनाल जमीन सीज की है। आरोपियों की प्रापर्टी खंगाली जा रही है। इस मामले में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल विधानसभा चुनाव: सीएम योगी की लोकप्रियता भुनाने में जुटी भाजपा
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल