Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Explosives Recovered: हिमाचल के 3 युवकों से देहरादून में 125 किलोग्राम विस्फोटक बरामद, गिरफ्तार

Explosives Recovered: हिमाचल के 3 युवकों से देहरादून में 125 किलोग्राम विस्फोटक बरामद, गिरफ्तार

Dehradun Explosives Recovered: उतराखंड के देहरादून में बीते कल शुक्रवार को 125 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री के बरामद होने से सनसनी फैल गई है। इस मामले में हिमाचल प्रदेश के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक त्यूणी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ऑल्टो कार से 125 किलो डायनामाइट, दो डिब्बे डेटोनेटर, एक रोल लाल रंग की तार और एक बंडल आसमानी रंग की बत्ती बरामद की। बताया जा रहा है कि वाहन सवार तीनो लोग विस्फोटक पदार्थ के परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विस्फोटक की यह खेप कहाँ से लाइ गई थी और किस काम में इस्तेमाल होनी थी। इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपित युवकों की पहचान रोहित (19, रोनहाट, सिरमौर), रिंकू (37, बलग, शिमला) और सुनील (38, सैडोली, कोटखाई) के रूप में हुई है।

इसे भी पढ़ें:  सिरमौर जिला का VIP Number HP17H-0001 इस व्यक्ति ने 11 लाख में ख़रीदा..!

पुलिस जांच टीम ने वाहन सवारों से विस्फोटक पदार्थ बरामद होने के बाद थाना त्यूनी पर मुकदमा संख्या 19/2025 धारा 3/7 विस्फोटक अधिनियम 1884 समेत विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के थाना त्यूणी के प्रभारी विनय मितल ने मामले की पुष्टि की है।

Explosives Recovered: पंचायत चुनाव से पहले सतर्कता बरत रही पुलिस

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में पंचायत चुनाव से पहले हिमाचल सीमा से लगते त्यूणी में यह कार्रवाई की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने और अवैध गतिविधियों पर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इस सिलसिले में पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल