Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

MLA Hansraj Obscene chat Controversy: चुराह विधायक हंसराज पर POCSO और BNSS के तहत FIR

MLA Hansraj Obscene chat Controversy: चुराह विधायक हंसराज पर POCSO और BNSS के तहत FIR

MLA Hansraj Obscene chat Controversy: हिमाचल के चुराह से भाजपा विधायक हंसराज का मामला अब पूरी तरह उलझ गया है। दरअसल, शुक्रवार को पीड़ित युवती खुद महिला थाना पहुंची और विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हंसराज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNSS) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। युवती का मेडिकल परीक्षण भी करवाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डीजीपी अशोक तिवारी ने केस की पुष्टि की और कहा कि मामले की तफ्तीश जारी है।

बता दें कि तीन-चार दिन पहले युवती ने फेसबुक लाइव में विधायक पर संगीन इल्जाम लगाए थे और सबूत होने का दावा किया था। इसके जवाब में हंसराज भी लाइव आए और सफाई दी, लेकिन मामला यहीं नहीं थमा। महिला आयोग ने चम्बा पुलिस से रिपोर्ट मांगी, तो अब युवती की थाने पहुंचकर दी गई शिकायत ने विधायक की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: अध्यापक संघ ने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर व स्कूल शिक्षा निदेशक को सौंपा ज्ञापन 

उधर युवती के पिता ने भी अलग से शिकायत की, जिस पर पुलिस ने विधायक के निजी सचिव लेखराज और मुनियान खान के खिलाफ अपहरण, धमकी और जबरन बयान बदलवाने का केस ठोक दिया। पिता ने बताया कि एक साल पहले आरोपियों ने उन्हें और बेटी को जबरन गाड़ी में डालकर शिमला ले गए, वहां धमकाकर बयान बदलवाया। बात न मानने पर घर में आग लगाने की धमकी दी, बेटी का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और पिता का फोन स्विच ऑफ करवाया। कोर्ट ले जाते वक्त रास्ते में उतरने नहीं दिया और पत्नी को अकेला छोड़कर डराया। मजबूरन बेटी ने कोर्ट में बयान बदल दिया और लाइव पढ़कर सुना दिया।

इसे भी पढ़ें:  एसडीआरएफ को भूमि स्थानांतरित करने में तेजी लाएगी सरकार :- जय राम ठाकुर

पिता का कहना है कि घटना के बाद पूरा परिवार डर के साए में जी रहा था, अब फिर धमकियां मिल रही थीं, इसलिए हिम्मत जुटाकर पुलिस के पास पहुंचे। डीएसपी हितेश लखनपाल ने पुष्टि की कि दोनों आरोपियों पर FIR दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है। पूरा प्रदेश इस मामले में सनसनी फैली हुई है, अब देखना यह है कि पुलिस की तफ्तीश किस मोड़ पर जाती है।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now