Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: पहले भी विवादों में रहे हैं बंबर ठाकुर, अब बेटा बोला-पिता को मारने की रची जा रही है साजिश..!

Himacha News: पहले भी विवादों में रहे हैं बंबर ठाकुर, अब बेटा बोला-पिता को मारने की रची जा रही है साजिश..!

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को उनके आवास पर अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारने की घटना के बाद अब इस मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इसमें हमलावरों के चेहरे भी दिख रहे हैं।

पुलिस टीमें बनाकर आरोपियों को ढूंढ रही हैं। अन्य जगह की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जानकारी के मुताबिक बंबर ठाकुर की पत्नी के सरकारी आवास पर ये हमला हुआ है। बता दें कि इस गोलीबारी में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर सहित उनका पीएसओ भी घायल हुआ है।

हमले के बाद बंबर ठाकुर को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है, क्योंकि बंबर ठाकुर ने कहा कि उन्हें आईजीएमसी या पीजीआई रेफर करें उन्हें एम्स रेफर न करें। वहीं, पीएसओ को एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। पीएसओ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बेटे ने बताया- पिता को मारने की रची जा रही है साजिश

वहीँ इस घटना के बाद पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर के बेटे ईशान ठाकुर ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे मैं नहाने गया और नहाते समय मुझे गोलियों की आवाज सुनाई दी। जब मैं बाहर आया तो मेरे भाई ने मुझे बताया कि किसी ने मेरे पिता पर गोली चलाई है।

इसे भी पढ़ें:  HP Cabinet Decisions: कांस्टेबल भर्ती में महिलाओं को 30 फीसदी आरक्षण, औद्योगिक निवेश नीति में होगा संशोधन

उस समय जो लोग उनके साथ थे, उन्होंने उन्हें अस्पताल पहुंचाया…कुछ दिन पहले मीडिया के माध्यम से मेरे पिता ने सरकार को बताया कि उन्हें मारने की साजिश रची जा रही है…उन्होंने कुछ नेताओं के नाम भी लिए..

विवादों में रहा है बंबर ठाकुर और उनका परिवार 

उल्लेखनीय है कि बंबर ठाकुर के नाम कई विवादों से जुडा रहा है, बेटे की गाड़ी में चिट्टे से नाम जुड़ना, हो या कोर्ट परिसर में गोलीकांड हो। दरअसल,  पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर 23 फरवरी 2024 को रेल लाइन निर्माण कंपनी के कार्यालय के बाहर हमला हुआ था। इस घटना में 11 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

इसके बाद, 20 जून 2024 को उस हमले के मुख्य आरोपी पर कोर्ट परिसर के बाहर गोलियां चलाई गईं। इस दौरान, लुधियाना के एक शूटर ने दो राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली सौरभ पटियाल उर्फ फांदी को लगी। उन्हें गंभीर हालत में एम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शूटर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य आरोपी फरार हो गया, जिसे बाद में पकड़ लिया गया था।

इसे भी पढ़ें:  Shimla Masjid Controversy: संजौली मस्जिद मामले की सुनवाई टली, अब 5 अक्तूबर को होगी अगली सुनवाई

पुलिस ने आरोपितो को कोर्ट में पेश किया जहा से दोनों आरोपियों को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा। पूछताछ में आरोपियों ने इस हमले का मास्टरमाइंड बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बेटे पुरंजन ठाकुर को बताया था। इस घटना में पुलिस ने बंबर ठाकुर के बेटे सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

इसी क्रम में, 9 जनवरी को पुलिस ने 23 फरवरी के हमले के मुख्य आरोपी को कारतूस मामले में फिर से गिरफ्तार किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाये थे। इस बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया कि उन पर जानलेवा हमले की तैयारी की जा रही है। इसके बाद, एक बार फिर उन पर जानलेवा हमला हुआ।

गौरतलब है कि विधायक का नाम दबंगों में गिना जाता है, कुछ सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक पर जो हमला हुआ है यह उनके ही बोए हुए काँटों का फल है। हालांकि इस तरह की घटना प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। फिलहाल मामले की जाँच के बाद ही सारे तत्थ सामने आयेंगे।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल