Solan Crime News: सोलन पुलिस ने एक बड़ी धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है, जिसमें आरोपी ने नौकरी दिलाने के झांसे में कई लोगों से लाखों रुपये ठगे हैं। आरोपी निखिल ठाकुर, निवासी कसौली गांव, जिला सोलन का निवासी है, जो खुद को एमईएस चंडी मंदिर का अधीक्षक बताता था, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे आज न्यायालय में पेश किया गया।
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार शिल्ली निवासी देवेंद्र ठाकुर ने 27 फरवरी 2025 को सोलन पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उनके रिश्तेदार ने उन्हें निखिल ठाकुर के बारे में बताया, जो एमईएस चंडी मंदिर में अधीक्षक होने का दावा कर रहा था। निखिल ने दावा किया कि वह आईटीआई और डिप्लोमा धारक युवाओं को नौकरी दिला सकता है। देवेंद्र के बेटे ने आईटीआई की पढ़ाई की थी, इसलिए उन्होंने निखिल को बच्चों के दस्तावेज भेज दिए।
कुछ दिनों बाद, निखिल ने देवेंद्र से 50,000 रुपये की मांग की, जिसे उन्होंने भेज दिया। इसके बाद, निखिल ने अलग-अलग तिथियों पर 1,22,000 रुपये और मांगे, जो देवेंद्र ने Google Pay के जरिए भेज दिए। कुल मिलाकर, देवेंद्र ने निखिल को 1,72,000 रुपये दिए।
