Solan News: बीबीएन में बढ़ते हादसे चिंता का विषय, बढ़ता ट्रैफिक निगल रहा लोगों की जान..!

Published on: 11 June 2025
Solan News: बीबीएन में बढ़ते हादसे चिंता का विषय, बढ़ता ट्रैफिक निगल रहा लोगों की जान..!

Solan News: हिमाचल प्रदेश के बीबीएन क्षेत्र में सड़क हादसे चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। सड़कों पर बढ़ता ट्रैफिक और वाहन चालकों की लापरवाही रोजाना ही कई लोगों की जान को निगल रहा है। जहाँ एक ओर दुर्घटनाएँ जान-माल का नुकसान कर रही हैं, वहीं हादसों में अपनों को खोने वाले परिवार भी गहरे दुख और आर्थिक संकट की मार झेल रहे हैं।

क्योंकि कई परिवार तो इन हादसों में  अपना इकलौता कमाने वाला भी खो देते हैं।उल्लेखनीय है कि बरोटीवाला-बद्दी-नालागढ़ (बीबीएन) क्षेत्र में रोजाना सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं और कई घायल हो रहे हैं। ताज़ा जानकरी में बद्दी जिला पुलिस ने हाल ही में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत और दो के घायल होने की पुष्टि की है।

नालागढ़ में अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

जानकारी अनुसार 10 जून 2025 को नालागढ़ के दभोटा चौकी क्षेत्र में गांव दभोटा में एक अज्ञात वाहन ने राहगीर राजकुमार (पुत्र लखवीर चंद, निवासी गांव मिल्खपुर, थाना वडौत, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश) को टक्कर मार दी। इस हादसे में राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन की तलाश कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेजा गया है। जांच जारी है।

बरोटीवाला में मोटरसाइकिल दुर्घटना, तीन घायल

वहीँ 7 जून 2025 को रात करीब 9:15 बजे, उमेश (पुत्र सतपाल सिंह, उम्र 19 वर्ष, निवासी गांव नामदारपुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश, हाल पता वर्मा कॉलोनी, गांव खोखरा मढ़ावाला, तहसील कालका, जिला पंचकुला, हरियाणा) अपने दो दोस्तों, आंसु और विपिन, के साथ मोटरसाइकिल पर लक्कड़ पुल की ओर जा रहा था।

तभी मोटरसाइकिल (नंबर HP36D0744) के चालक आदर्श कुमार ने गलत दिशा में वाहन मोड़ा और उमेश की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में उमेश और उसके दोनों दोस्त घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सनसिटी के पास हादसे में सिक्योरिटी सुपरवाइजर की मौत

इसके अलावा 10 मई 2025 को रात करीब 8:00 बजे, नीरज कुमार सिंह (निवासी गांव मधुकर चक, तहसील किशनगंज, जिला मध्यपुरा, बिहार), जो एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी सुपरवाइजर थे, ड्यूटी से घर लौट रहे थे।

सनसिटी के पास पेट्रोल पंप के नजदीक एक अज्ञात छोटे वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। नीरज को इलाज के लिए ईएसआईसी काठा ले जाया गया, जहां से उन्हें पीजीआई रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश, रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

यातायात नियम तोड़ने वालों पर बद्दी पुलिस की सख्ती

हालांकि बद्दी पुलिस ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया है। मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में 300 चालान किए गए, जिनमें शराब पीकर वाहन चलाने के 2, खतरनाक ड्राइविंग के 2, बिना हेलमेट के 110, और बिना सीट बेल्ट के 10 चालान शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान ने आम जनता से अपील की है कि सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें। शराब पीकर वाहन न चलाएं, सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग करें, और लापरवाही से ड्राइविंग से बचें। क्योंकि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now