अनिल शर्मा | फतेहपुर
Rajiv Gandhi Day Boarding School Fatehpur: राज्य सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके तहत राज्य शिक्षा बोर्ड के साथ-साथ सीबीएसई पैटर्न को अपनाने की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सरकार राज्य में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने जा रही है।
फतेहपुर तहसील में भी एक राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल की स्थापना की जा रही है, जिसके लिए 90 कनाल जमीन आवंटित की गई है। स्कूल के निर्माण के लिए सरकार ने 15 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है, जिसमें से पहली किस्त के रूप में 5 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। इस राशि से भवन निर्माण का कार्य शुरू हो गया है।
स्थानीय विधायक और योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया ने बताया कि ऐसे स्कूल प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में खोलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फतेहपुर में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।
इन स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न के आधार पर शिक्षा दी जाएगी, और अगले सत्र से प्राथमिक स्तर की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश में शिक्षा का स्तर ऊंचा करना है, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।
-
International Yoga Day: भारतीय चिंतन और परंपरा का आधार रहा है योग-शास्त्र, सुंदरता को बढ़ाता है योग :- शहनाज हुसैन
-
Solan News: सोलन पुलिस ने नशा तस्करी के कुख्यात अपराधी को जेल की सलाखों के पीछे भेजा !
-
Gold Silver Price Today: अमेरिका-चीन ट्रेड एग्रीमेंट पर अनिश्चितता बरकरार रहने से फिर बढ़ गए सोना-चांदी के दाम..!
-
Rajiv Gandhi Day Boarding School: आगामी वित्त वर्ष में प्रदेश में 18 राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल निर्मित होंगे: मुख्यमंत्री