Job Opportunities in India: देशभर के बेरोजगार या नौकरों की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह खबर बड़े काम की है। आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जो सबके लिए फायदेमंद है फिर चाहे वे पहली जॉब खोजने वाले फ्रेशर्स हों या नौकरी बदलने की कोशिश में लगे अनुभवी कर्मचारी।
क्योंकि देशभर में ऐसे तमाम लोग सरकारी और निजी क्षेत्र की 33 लाख 84 हजार से ज्यादा नौकरियों के डिटेल एक भरोसेमंद ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं। इतना ही नहीं, बल्कि इन नौकरियों के लिए आप इसी पोर्टल पर एक बटन क्लिक करके अप्लाई भी कर सकते हैं।
इस सारी जानकारी में सबसे रोचक बात यहाँ है कि इस पोर्टल को भारत सरकार का श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour & Employment) संचालित कर रहा है। अच्छी बात यह भी है कि इस सरकारी पोर्टल की सारी सर्विसेज फ्री हैं। लिहाजा आप इस पर पूरा भरोसा कर सकते हैं।
ऐसे में रोजगार की तलाश करने वालों के लिए नौकरी खोजने का इससे बेहतर तरीका भला क्या हो सकता है। क्योंकि इस पर रजिस्ट्रेशन करने, जॉब के लिए अप्लाई करने या इंटरव्यू प्रोसेसिंग करने समेत किसी भी सर्विस के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता।
इसलिए आप नेशनल कैरियर सर्विस (National Career Service) जिसकी अधिकारिक वेबसाइट ncs.gov.in है पर जाकर एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस पोर्टल का एक आधिकारिक हैंडल (@NCSIndia) भी है, जिस पर यह जानकारी दी गई है।
Looking for exciting job opportunities?
Check out the active vacancies on the https://t.co/CzfOtPr53a Portal now!#NCS #Career #Jobs #Activevacancy pic.twitter.com/iSWDTWwtYr
— National Career Service – India (@NCSIndia) June 9, 2025
एक अधिकारिक जानकारी के अनुसार फिलहाल यहां कुल 33 लाख 84 हजार 343 एक्टिव वेकेंसी (Active Vacancies) मौजूद हैं। इस पोर्टल पर मौजूद सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए यहां रजिस्टर करना होगा। जिसके बाद आप यहां पोस्ट की जाने वाली वेकेंसी के लिए महज एक क्लिक करके अप्लाई कर पाएंगे।
कैसे करें NCS पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (NCS Online Registration)
बेरोजगार या नौकरों की तलाश कर रहे लोगों को अगर नेशनल कैरियर सर्विस की वेबसाइट के जरिये नौकरी के लिए अप्लाई करना है, तो सबसे पहले आपको पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसके लिए इन आसान इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं :
- सबसे पहले नेशनल कैरियर सर्विस की वेबसाइट ncs.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर Home बटन के बगल में एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर जॉबसीकर (Jobseeker) लिखा होगा।
- Jobseeker पर जाएंगे, तो ड्रॉप-डाउन मेन्यू में पहले Login और फिर Register लिखा मिलेगा।
- Register पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा, जिस पर जॉबसीकर के तौर पर रजिस्टर करने का ऑप्शन मिलेगा।
- Register As में Jobseeker सेलेक्ट करें।
- नीचे दिए बॉक्स में आपको अपना आइडेंटिफिकेशन (Unique Identification(UID) टाइप भरना होगा।
- यहां आपको UAN (EPFO), UAN (E-Shram), PAN Card, Mobile Number और अन्य का विकल्प मिलेगा।
- अन्य का विकल्प चुनने वालों को ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट और एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज आईडी के ऑप्शन मिलेंगे।
- सही ऑप्शन चुनने के बाद जन्म की तारीख समेत दूसरे फील्ड खुलेंगे, जिनमें आपको मांगी गई जानकारी भरनी होगी।
- मांगी गई सारी जानकारी भरकर आप इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
कैसे खोजें NCS पर नौकरी और कैसे करें अप्लाई
नेशनल कैरियर सर्विस यानि NCS के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप यहां पोस्ट की जाने वाली किसी भी वेकेंसी के लिए योग्यता के अनुसार सिर्फ एक बटन क्लिक करके अप्लाई कर पाएंगे.
- सबसे पहले होमपेज (ncs.gov.in) पर थोड़ा नीचे जाएंगे तो आपको दो बॉक्स नजर आएंगे।
- इसमें दाएं तरफ बने बॉक्स पर लिखा होगा एंप्लॉयर्स (EMPLOYERS) यानी नौकरी ऑफर करने वाले।
- इसी तरह बाएं तरफ के बॉक्स पर लिखा होगा जॉबसीकर (JOBSEEKER) यानी नौकरी खोजने वाले।
- – जॉबसीकर वाले बॉक्स पर जाकर वहां क्लिक करें जहां लिखा है, “Click here if you are looking for jobs” यानी “अगर आप नौकरी खोज रहे हैं तो यहां क्लिक करें। “
- इस पर क्लिक करते ही एक नया वेब पेज खुल जाएगा, जिस पर तमाम वेकेंसी की जानकारी दी होगीपव्व
- इसके अलावा जॉबसीकर (JOBSEEKER) वाली विंडो के नीचे भी सर्च का ऑप्शन बना हुआ है, जिसमे आप किसी भी Job Opportunities के बारे में सर्च कर सकते हैं।
- इस सर्च ऑप्शन में आपको Find Jobs, Find Counsellor, Find Career Centre के विकल्प मिलेंगे।
- साथ ही यहां पर वर्क फ्रॉम होम, फुल टाइम, इंटर्नशिप और अप्रेंटिसशिप के ऑप्शन भी दिए हुए हैं।
- इनके अलावा Jobs for Differently Abled, Jobs for Ex-Servicemen, Government Jobs और Jobs for Women के ऑप्शन भी सेलेक्ट किए जा सकते हैं।
- -आप इनमें से अपनी जरूरत के हिसाब से ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद दाहिनी ओर बने सर्च (Search) के बटन पर करें।
- आपके ऑप्शन के हिसाब से तमाम नौकरियों की लिस्टिंग खुल जाएगी।
जॉब सर्च और रिफाइन करने का मिलेगा ऑप्शन
लिस्टिंग पेज पर अपने जॉब सर्च को और रिफाइन करने के ऑप्शन भी दोनों तरफ दिए हुए हैं। इनकी मदद से आप अपनी मर्जी के सेक्टर, ऑर्गनाइजेशन टाइप, लोकेशन, वर्क एक्सपीरिएंस समेत तमाम दूसरे फिल्टर सेट कर सकते हैं।
नौकरी की तलाश कर रहे लोग अपनी जरूरत के हिसाब से सारे फिल्टर सेट करके आप आसानी से अपनी पसंदीदा जॉब लिस्टिंग खोज सकते हैं। हर लिस्टिंग के बगल में एप्लाई (Apply) का बटन दिया होगा। इस अप्लाई बटन पर क्लिक करके आप उस नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
-
International Yoga Day: भारतीय चिंतन और परंपरा का आधार रहा है योग-शास्त्र, सुंदरता को बढ़ाता है योग :- शहनाज हुसैन
-
Solan News: सोलन पुलिस ने नशा तस्करी के कुख्यात अपराधी को जेल की सलाखों के पीछे भेजा !
-
Gold Silver Price Today: अमेरिका-चीन ट्रेड एग्रीमेंट पर अनिश्चितता बरकरार रहने से फिर बढ़ गए सोना-चांदी के दाम..!