Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बिजली खंभे से टकराई हरियाणा रोडवेज की बस, बाल-बाल बचे यात्री

Himachal News: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बिजली खंभे से टकराई हरियाणा रोडवेज की बस, बाल-बाल बचे यात्री
Himachal News: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर एक बड़ा हादसा पेश आया है। जहां शिमला से हिसार जा रही बस बिजली खंभे से जा टकराई। गनीमत रही कि बस खंबे से टकराकर वहीं रुक गई अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हादसे की सूचना मिलते ही इस मौके पर पहुंची और बस में सवार लोगों का हालचाल जाना। हादसे में बाद एएचएआई की क्रेन से बस को सड़क पर से हटाकर यातायात सुचारू किया गया।

बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने बस जैसे साइड किया तभी बारिश से सड़क गीली होने के कारण मोड़ पर अचानक टायर स्किड हो गया। जिसके बाद बस पहले स्टील बेरियर के ऊपर चढ़ गई। इसके बाद बिजली पोल से जा टकरा गई। घटना के दौरान बस में करीब 20 सवारियां सवार थी, जो सभी सुरक्षित हैं

इसे भी पढ़ें:  Himachal ED Raid: कफ सिरप के अवैध कारोबार और धन शोधन से जुड़े मामले में हिमाचल समेत चार राज्यों में ईडी का छापा..!

घटना की सूचना परवाणू पुलिस थाना को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई में जुट गई है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.