Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal Bus Accident: हिमाचल में नहीं थम रहे बस हादसे, एक खाई में गिरी तो दूसरी बाल-बाल बची

Himachal Bus Accident: हिमाचल में नहीं थम रहे बस हादसे, एक खाई में गिरी तो दूसरी बाल-बाल बची

Himachal Bus Accident: हिमाचल प्रदेश में बस हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों सिरमौर जिले में हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इसी बीच गुरुवार को राज्य के बिलासपुर और कुल्लू जिलों से दो अलग-अलग बस हादसों के मामले सामने आए हैं।

पहला हादसा बिलासपुर जिले के नम्होल क्षेत्र में पेश आया, जहां देर रात एक निजी बस फिसलकर करीब 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में बस चालक और परिचालक समेत चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए एम्स बिलासपुर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों के अनुसार अब सभी की हालत खतरे से बाहर है।

इसे भी पढ़ें:  कांग्रेस राज में कानून व्यवस्था राम भरोसे : राजीव बिंदल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात करीब 3:45 बजे 112 हेल्पलाइन के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि ‘न्यू प्रेम’ नामक निजी बस नम्होल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा, जहां बस सड़क से नीचे खाई में गिरी हुई पाई गई।

हादसे के समय बस में चालक, परिचालक और तीन यात्री सवार थे। मौके पर दो यात्री मौजूद मिले, जबकि एक यात्री घटनास्थल से जा चुका था। दुर्घटना में चालक, परिचालक और दो यात्रियों को चोटें आईं, जिन्हें तुरंत एम्स बिलासपुर ले जाया गया।

घायल रिशु पुत्र उधो राम, निवासी गांव कुसवाड़ जिला हमीरपुर के बयान के आधार पर पुलिस ने बस चालक महेंद्र सिंह पुत्र सालो राम, निवासी रजौल जिला कांगड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हादसे में सभी को मामूली चोटें आई हैं। यात्री नितिन ठाकुर पुत्र रतन चंद को छोड़कर अन्य सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। घायलों में नितिन ठाकुर (18) पुत्र रतन चंद, निवासी मंडी। ऋषि (30), पुत्र उधो राम, निवासी हमीरपुर, महेंद्र सिंह (58), पुत्र सालो राम, निवासी शाहपुर (बस चालक), संजीवन सिंह (52), पुत्र राय सिंह, निवासी नगरोटा (बस कंडक्टर) शामिल है।

इसे भी पढ़ें:  हादसा ! औट टनल में HRTC बस, बाइक, टैम्पो में जोरदार भिड़ंत, 4 घायल

वहीं, गुरुवार को कुल्लू जिले में एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। पर्यटकों को लेकर जा रही एक निजी बस भुंतर–मणिकर्ण मार्ग पर छन्नीखोड़ के पास अचानक अनियंत्रित हो गई। सौभाग्य से बस सड़क के किनारे रुक गई, जिससे वह नीचे बह रही पार्वती नदी में गिरने से बच गई। इस घटना में बस सवार सभी पर्यटक पूरी तरह सुरक्षित रहे। हादसे के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल