Himachal Cloud Burst News: हिमाचल प्रदेश में बारिश ने एक बार फिर तबाही मचाई हुई है। शिमला जिला के समेज, कुल्लू के निरमंड ब्लॉक, कुल्लू के मलाणा और मंडी जिले थलटूखोड़ में बादल फटे हैं। बुधवार देर रात बादल फटने की घटना में कई लोग लापता हो गए हो गए हैं, कई घरों को नुकसान पहुंचा है।
शिमला के समेज खड्ड में बादल फटने से 6 परिवार लापता 36 लोग लापता
जानकारी के अनुसार राजधानी शिमला जिला के समेज में बुधवार देर रात बादल फटने (Cloud Burst) की घटना हुई है। 6 परिवारों के लापता होने की सूचना है। करीब 36 लोग लापता हुए हैं। लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। समेज में एसेंट हाइड्रो 6 मेगावाट प्रोजेक्ट के बहने की भी सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें , पुलिस, रेस्क्यू दल घटना स्थल के रवाना हो चुके हैं। आईटीबीपी, स्पेशल होम गार्ड की टुकड़ी भी रेस्क्यू दल में शामिल किया गया है। इसके अलावा गांनवी गांव में देर रात करीब 11 बजे बादल फटा है। यहां पर कोई जानि नुकसान होने की सूचना नहीं है। लेकिन दो से तीन घर, खेत, बागीचे, स्कूल के भवन व अन्य नुकसान होने की जानकारी है।
थलटूखोड़ में बादल फटने (Cloud Burst) की घटना में 7 लोग लापता
जानकारी मिली है कि पधर उपमंडल के थलटूखोड़ में बादल फटने (Cloud Burst) की घटना में सात लोग लापता हैं, तीन शव बरामद कर लिए गए हैं। जबकि 35 सुरक्षित हैं। मंडी जिला प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स को अलर्ट किया है। मदद की जरूरत होने पर सेवाएं ली जाएंगी। एनडीआरएफ को भी मदद का निवेदन किया गया है।
बागीपुल में सात से 10 लोगों के लापता होने की सूचना
कुल्लू जिले के निरमंड इलाके के बागीपुल में 8-10 मकान बह गए हैं। जिसमें पटवार खाना, होटल, दुकानें भी शामिल हैं। बागीपुल में सात से 10 लोगों के लापता होने की सूचना है। इसमें एक ही परिवार के सात लोग लापता बताए जा रहे हैं। तहसीलदार मौके पर हैं। कोयल खड्ड तक सर्च अभियान शुरू किया जा रहा है। निरमंड में कई पुल बह गए हैं, अधिकतर सड़कें बंद हैं। बागीपुल में बस स्टैंड का नामोनिशान मिट गया है। 15 गाड़ियां पानी में बह गई हैं।
जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की तरफ से दिया मदद का आश्वासन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल फटने (Cloud Burst) के कारण हुए भारी नुकसान से आम जनजीवन प्रभावित होने का दुखद समाचार मिला है। लगातार हो रहे प्राकृतिक आपदाओं के संदर्भ में राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर विस्तृत बात कर जानकारी प्राप्त की और आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के सरकार की तरफ से हरसंभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया। प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल और भाजपा कार्यकताओं से इस संकटपूर्ण समय में प्रदेशवासियों को मदद पहुंचाने की अपील की।
- Bilaspur News: पूर्णम मॉल के शौचालय में मिला युवक का शव, चिट्टे की ओवरडोज़ से मौत की आशंका..!
- Shimla Ropeway: शिमला में बनेगा देश का सबसे बड़ा 14 किलोमीटर लंबा रोपवे, पर्यटन को लगेंगे पंख..!
- Jail Warder Exam Answer Key: जेल वार्डर लिखित परीक्षा की Answer Key जारी,