Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal Fire Incident: अर्की अग्निकांड के बाद राख और मलबे के ढेर में जिंदगी की तलाश जारी , डॉग स्क्वॉड के साथ NDRF मैदान में जुटी

Himachal Fire Incident: अर्की अग्निकांड के बाद राख और मलबे के ढेर में जिंदगी की तलाश जारी , डॉग स्क्वॉड के साथ NDRF मैदान में जुटी

Himachal Fire Incident: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की में हुए भीषण अग्निकांड के बाद राहत और बचाव कार्य दूसरे दिन और तेज कर दिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशासनिक अमला, होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीमें भी एक साथ जुटी हुई हैं। मलबे को हटाकर हर कोने में तलाश की जा रही है, ताकि किसी भी तरह का सुराग मिल सके।

उल्लेखनीय है कि  सोमवार तड़के लगी आग के बाद मंगलवार को दुसरे दिन भी एनडीआरएफ की टीम डॉग स्क्वॉड के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई है और लापता लोगों की खोज शुरू कर दी गई है। खबर लिखे जाने तक इस घटना में तीन लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इसके अलावा सात लोग अभी भी लापता हैं। लापता सभी लोग नेपाल के रहने वाले बताए गए हैं। हादसे में बिहार निवासी एक बच्चे की मौत की भी पुष्टि हुई है। लापता लोगों में डेढ़ माह का एक मासूम बच्चा भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal ED Raid: फर्जी आयुष्मान कार्ड मामले में ED का एक्शन, दिल्ली से हिमाचल तक छापेमारी..!

घटना के बाद हालात को देखते हुए लापता लोगों के जीवित मिलने की संभावना बेहद कम मानी जा रही है, लेकिन प्रशासन किसी भी स्तर पर खोज अभियान रोकने को तैयार नहीं है। मलबे से जो भी मानव अवशेष मिल रहे हैं, उन्हें पहचान के लिए फोरेंसिक जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। घटनास्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। राहत और बचाव कार्य तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी लापता लोगों का पता नहीं चल जाता।

क्या है मामला ?
बता दें कि सोलन जिले के अर्की बाजार में आगजनी की घटना में बड़ा नुकसान हुआ है। इस हादसे में नेपाली मूल के एक परिवार को सबसे ज्यादा क्षति पहुंची है। पुलिस के अनुसार आग बीती रात करीब 2:45 बजे अर्की बाजार के एक पुराने भवन में लगी। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया।

इसे भी पढ़ें:  अर्की: विजिलेंस ने एमवीआई व बिचौलियों को 5 लाख 70 हजार रुपये के साथ दबोचा

अर्की फायर स्टेशन के साथ शिमला जिले के बालुगंज, सोलन जिले के बनलगी और अंबुजा सीमेंट कंपनी की फायर ब्रिगेड गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग लकड़ी से बने पुराने भवन में लगी होने के कारण तेजी से फैल गई, हालांकि दमकल कर्मियों ने समय रहते आग को आगे फैलने से रोक लिया अन्यथा आसपास के घरों अन्य दुकानों को भी नुकसान हो सकता था। अभी भी इस दुखद हादसे में 10 से अधिक लोगों के जलकर मरने की आशंका है। सही आंकड़ा रेस्क्यू अभियान समाप्त होने के बाद हि समाने आएगा।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल