Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal Monsoon Session: हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र आज से ! हंगामे के पूरे आसार

monsoon session,parliament session 2024,himachal news,himachal monsoon session 2024,budget session 2024,monsoon session 2024,himachal pradesh,himachal vidhan sabha monsoon session,himachal pradesh vidhan sabha monsoon session 2021,himachal pradesh vidhan sabha monsoon session,hp monsoon session 2024,himachal monsoon session,himachal assembly monsoon session 2024,parliament monsoon session 2024,himachal abhi abhi,parliament budget session 2024

Himachal Monsoon Session: हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है, इस सत्र में हंगामे के पूरे आसार नज़र आ रहे हैं। मानसून सत्र मंगलवार को 11 बजे शुरू होगा। 10 दिन तक चलने वाला सत्र 9 सितंबर तक चलेगा।

चौदहवीं विधानसभा के छठे सत्र के पहले दिन विपक्ष प्रश्नकाल को बाधित कर हंगामा कर सकता है। सदन में चुनावी गारंटियों, सरकार नौकरी, सड़क-पुलों, आपदा, अपराध, नशा, स्कूलों के विलय जैसे कई विषयों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में घमासान देखने को मिलेगा।

Himachal Monsoon Session में सरकार से पूछे जाएंगे 936 सवाल

हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि अमूमन मानसून सत्र में पांच से छह ही बैठकें होती हैं, लेकिन इस बार 10 बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में इस बार सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों से कुल 936 प्रश्न मिले हैं।

इसे भी पढ़ें:  जगत प्रकाश नड्डा ने AIIMS Bilaspur में कई नई सुविधाओं का किया शुभारंभ

सत्र शुरू होने से पहले सोमवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, जिसमें विपक्ष ने भाग नहीं लिया। सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के शामिल न होने से यह साफ हो गया है कि सत्र हंगामेदार रहने वाला है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.