Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal Politics: सीएम सुक्खू का नया प्लान, संगठन और बीएलओ से वोटिंग सिस्टम को मजबूत करना, 1500 देने की गारंटी पर कही ये बात

Himachal Politics: सीएम सुक्खू का नया प्लान, संगठन और बीएलओ से वोटिंग सिस्टम को मजबूत करना, 1500 देने की गारंटी पर कही ये बात

Himachal Politics News: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में शुक्रवार को ‘वोट चोर, कुर्सी छोड़’ अभियान की शुरुआत के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने हिमाचल में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची। राज्यसभा चुनाव के दौरान वोट चोरी की कोशिश कर सरकार को हिलाने का प्रयास किया गया, लेकिन यह प्रयास विफल रहा।

सीएम ने बताया कि आगामी चुनाव में पार्टी का वोट शेयर प्रदेश में 10 प्रतिशत तक बढ़ाने की रणनीति तैयार की जा चुकी है। जल्द ही मंत्रिमंडल के साथ इस पर विस्तृत चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि बिना संगठन के इतनी बड़ी भीड़ जुट गई है; यदि संगठन और मजबूत हो, तो परिणाम और बेहतर होंगे। वोट चोरी रोकने के लिए बीएलओ को सक्रिय करना आवश्यक है। यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी मतदाता शिमला शहर और गांव, दोनों जगह वोट न डाल सके।

इसे भी पढ़ें:  सीएम सुक्‍खू ने हिमाचल के चारों सांसदों पर साधा निशाना, कहा आपदा को लेकर कितनी बार पीएम और गृहमंत्री से मिले

लोकतंत्र पर सवाल और चुनौतियां

सीएम सुक्खू ने चिंता जताई कि लोकतंत्र पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि मंत्रिमंडल की सलाह को नजरअंदाज कर राजभवन ने विज्ञापन की तारीख आगे बढ़ा दी। उन्होंने कहा कि कई विधेयक विधानसभा से पारित होने के बावजूद राजभवन में अटके हुए हैं। इसके अलावा, विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति के लिए विज्ञापन तक राज्य सरकार को सूचित किए बिना जारी कर दिया गया।

मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्हें चुनौतियों से जूझना पसंद है और उनकी सरकार हर साजिश का डटकर मुकाबला करेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रियंका गांधी की रैली में यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  बड़ा सवाल! हिमाचल में वादों को पूरा करने के लिए हजारों करोड़ कहां से लाएगी, सुक्खू सरकार

प्रियंका की रैली में 1500 रुपये की गारंटी पूरी करने की घोषणा

साथ ही, सुक्खू ने कहा कि पार्टी के कुछ लोग महिलाओं को 1,500 रुपये देने की गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जैसे ही आर्थिक स्थिति सुधरेगी, महिलाओं को 1,500 रुपये देने की गारंटी पूरी की जाएगी। उन्होंने उत्साहपूर्वक बताया कि प्रियंका गांधी की एक भव्य रैली जल्द आयोजित होगी, जहां इस घोषणा को फिर से दोहराया जाएगा।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now