Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Best Horticulture State Award: हिमाचल प्रदेश सर्वश्रेष्ठ बागवानी राज्य पुरस्कार से सम्मानित

Best Horticulture State Award

शिमला |
Himachal Pradesh Best Horticulture State Award: देशभर में बागवानी क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए हिमाचल प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ बागवानी राज्य पुरस्कार (Best Horticulture State Award) से सम्मानित किया गया है। एग्रीकलचर टुडे ग्रुप द्वारा नई दिल्ली में आयोजित 14वें एग्रीकल्चर लीडरशिप कॉनक्लेव-2023 के अवसर पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रदेश को यह पुरस्कार प्रदान किया है। प्रदेश की ओर से यह पुरस्कार बागवानी सचिव सी. पॉलरासु ने प्राप्त किया।

बता दें कि बागवानी में उत्तराखंड और कश्मीर को पछाड़ कर हिमाचल ने देश भर में (Best Horticulture State Award) पहला मुकाम हासिल किया है। बागवानी क्षेत्र में हिमाचल में नेचुरल फार्मिंग, हाई डेंसिटी प्लांटेशन और किलो के हिसाब से सेब खरीद को लेकर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने सर्वश्रेष्ठ बागवानी राज्य का पुरस्कार प्राप्त होने पर राज्य के किसानों और बागवानों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार बागवानी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के सशक्त नेतृत्व में राज्य में उच्च घनत्व बागवानी पर विशेष बल दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: शिमला पहुंचे मुख्यमंत्री सुक्खू, डीजीपी मामले को लेकर दिया बड़ा बयान

प्रदेश में कम बागवानी वाले क्षेत्रों में बागवानी के विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है। इससे युवाओं को स्वरोज़गार के अवसर सृजित करने के साथ-साथ क्षेत्र की बागवानी भी सुदृढ़ हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बागवानी विकास रणनीति तथा नियोजन कार्य योजना 2023-2032 तैयार की गई है ताकि आवश्यकता के अनुसार अवसंरचनाओं और ढांचागत सुविधाओं का सृजन किया जा सके।

Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल में विक्षोभ के बाद, बदलते मौसम ने बढ़ाई ठंडक, ऊचाइयों में बर्फबारी की संभावना

Himachal News: हिमाचल सरकार ने आबकारी नीति में दी राहत, अब प्रदेश में 5 जनवरी तक 24 घंटे मिलेगी शराब

गोबर-दूध के बाद अब डिग्रियां लेकर विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायक, कांग्रेस ने प्रदर्शन कर केंद्र के वायदों की दिलाई याद

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment