Himachal Pradesh Rain Crisis: हिमाचल प्रदेश में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा दिया है। नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ (Cloudburst in Himachal) जैसी आपदाओं ने कई परिवारों को बेघर कर दिया है, और कई कीमती जिंदगियां छीन ली हैं।
स्थानीय लोग और प्रशासन दिन-रात राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं, लेकिन इस प्राकृतिक आपदा ने करोड़ों रुपये की संपत्ति को नष्ट कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंडी जिला के करसोग, सराज और धर्मपुर उपमंडलों में आसमानी कहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे प्रशासन सतर्क हो गया है।
मंडी जिले में दिल दहलाने वाली घटनाएं
मंडी जिले में भारी बारिश ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। उपमंडल गोहर की ग्राम पंचायत स्यांज के पंगलियुअर गांव में दो मकान पूरी तरह बह गए, जिसमें नौ लोगों के लापता होने की दुखद खबर है। वहीं, ग्राम पंचायत बाड़ा में एक मकान ढहने से छह लोग मलबे में दब गए। ग्राम पंचायत अनाह में जलस्तर बढ़ने से उप स्वास्थ्य केंद्र, दो गौशालाएं और कई मवेशी बह गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी आपदा उन्होंने पहले कभी नहीं देखी।
करसोग में बादल फटने से भारी नुकसान
वहीँ मंडी जिला के करसोग इलाके में दो स्थानों पर बादल फटने की घटनाओं ने स्थिति को और गंभीर कर दिया। इन घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक परिवार के सात लोग लापता हैं। कई घर और वाहन भी पानी के तेज बहाव में बह गए। राहत की बात यह है कि प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 16 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया, जिनमें 12 बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं।
#WATCH | Morning visuals from Himachal Pradesh’s Mandi, where the water level in the River Beas has risen due to incessant heavy rainfall in the State.
A ‘red alert’ for heavy to very heavy rainfall has been issued in the district. pic.twitter.com/pgCJC8yIR9
— ANI (@ANI) July 1, 2025
धर्मपुर में बस अड्डे, घरों और दुकानों में घुसा पानी
मंडी के धर्मपुर में भरैंड नाला उफान पर है, जिसके कारण बस अड्डे, घरों और दुकानों में पानी घुस गया है। नाले के किनारे बसे परिवारों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया। प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है, क्योंकि जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
सुजानपुर में व्यास नदी का कहर
सुजानपुर के खैरी में व्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से पांच से सात घर पानी की चपेट में आ गए। सुबह करीब 4:30 बजे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। त्वरित कार्रवाई करते हुए पंडोर डैम से पानी का बहाव रोक दिया गया, जिससे स्थिति को कुछ हद तक नियंत्रित किया जा सका।
रघुनाथ के पद्धर में रेस्क्यू ऑपरेशन
उधर, आधी रात को भारी बारिश के बीच रघुनाथ का पद्धर में कुष्ठ रोगियों के आश्रम में पानी भर गया। वहां रह रहे लोगों की जान खतरे में पड़ गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत हरकत में आईं और रेस्क्यू अभियान चलाकर 12 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस ऑपरेशन में प्रशासन की तत्परता और स्थानीय लोगों के सहयोग ने कई जिंदगियां बचाईं।
Himachal Pradesh Rain Crisis: राहत और बचाव कार्य जारी
प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर राहत कार्यों में जुटे हैं। प्रभावित इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है, और राहत सामग्री वितरित की जा रही है। हालांकि, बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, जिससे चुनौतियां और बढ़ रही हैं। इस आपदा ने न केवल संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, बल्कि कई परिवारों को अपनों से दूर कर दिया। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है 16 लोग अभी भी लापता है।
-
Aaj Ka Rashifal: आज का राशिफल: 1 जुलाई 2025 – जानें क्या कहते हैं आपके सितारे!
-
Shimla: NHAI के अधिकारियों से मंत्री की उपस्थिति में मारपीट…
-
Rest House Fire: सिरमौर के ठंडीधार में 60 साल पुराना फारेस्ट रेस्ट हाउस जलकर खाक, पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का आशंका..!
-
Himachal Monsoon Tragedy: हिमाचल में मानसून के कहर ने छीन ली 31 लोगों की जान, 29 करोड़ का नुकसान…!
-
Sarzameen Teaser: पृथ्वीराज-काजोल के साथ इब्राहिम अली खान आतंकी के किरदार में