Himachal Top Stories:
-
एचपीटीडीसी का मुख्यालय शिमला से धर्मशाला शिफ्ट, कश्मीर हाउस में होगा कार्यालय
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) का मुख्यालय अब शिमला से धर्मशाला शिफ्ट हो गया है। नया कार्यालय धर्मशाला के कश्मीर हाउस में चलेगा। मंत्रिमंडल और निगम के निदेशक मंडल की बैठक में इस स्थानांतरण को मंजूरी दी गई थी। शिमला में अब जोनल कार्यालय रहेगा। 1972 से किराये के भवन में चल रहे इस कार्यालय को खाली करने के नोटिस आ रहे थे। करीब 75 अधिकारी और कर्मचारी धर्मशाला जाएंगे, जिसमें एमडी, जीएम, एजीएम और अन्य स्टाफ शामिल हैं।
-
ऊना में गैंगवार कल्चर, बब्बी राणा और बचित्र गैंग ने दी बदला लेने की चेतावनी
पड़ोसी राज्य पंजाब की तरह ऊना में गैंगवार का कल्चर बढ़ता जा रहा है। बसाल में रविवार को राकेश उर्फ गग्गी की हत्या के मामले में वेंकट गर्ग गैंग ने जिम्मेदारी ली, अब सोशल मीडिया पर बब्बी राणा गैंग और बचित्र गैंग की ओर से बदला लेने की धमकी दी गई है। बब्बी राणा की आईडी से साझा किए गए संदेश में लिखा गया कि गग्गी की हत्या धोखे से की गई और अब वारदात करने वालों को तैयार रहना होगा। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने कहा कि इन संदेशों की तकनीकी जांच की जा रही है, लेकिन सिर्फ संदेश से हत्यारों की पुष्टि नहीं होती। आरोपियों की पंजाब की ओर फरार होने की आशंका है, लेकिन 24 घंटे बाद भी वे पकड़े नहीं गए।
-
जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी से मुलाकात, आपदा राहत के लिए मांगा एरिया स्पेसिफिक पैकेज
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर हिमाचल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान के बारे में अवगत कराया। पीएम मोदी ने पुनर्निर्माण और पुनर्वास में हर संभव मदद का भरोसा दिया। ठाकुर ने वन संरक्षण कानून में रियायत देकर बेघर हुए लोगों को जमीन देने और एरिया स्पेसिफिक राहत पैकेज की मांग की। साथ ही, बार-बार आने वाली प्राकृतिक आपदाओं के कारणों के अध्ययन के लिए भी आग्रह किया।
-
दलाश की महिला ने पति पर जहर देने का लगाया आरोप, पुलिस ने मामला दर्ज किया
कुल्लू जिला के उपमंडल आनी के दलाश क्षेत्र की मीना देवी ने अपने पति यशपाल पर पानी में जहर डालकर हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मीना को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत में सुधार किया। महिला का आरोप है कि पति ने उसे जहर वाला पानी पिलाया और बयान बदलने के लिए दबाव डाला। साथ ही, मारपीट कर 4 साल के बेटे को भी जबरन ले गया। एएसपी संजीव चौहान ने मामले की पुष्टि की है।
-
हिमाचल में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट, 29 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान
हिमाचल प्रदेश मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 28 से 30 जुलाई तक कई जिलों में येलो अलर्ट जारी है, जबकि 29 जुलाई को कांगड़ा, मंडी, शिमला और कुल्लू में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इस दिन विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। लोगों को बाढ़, लैंडस्लाइड और अन्य आपदाओं से बचने के लिए तैयार रहने की हिदायत दी गई है।
-
हिमाचल में ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म, 5वीं और 8वीं में फेल छात्र दोबारा परीक्षा देंगे
राज्य सरकार ने बच्चों को निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को परीक्षा में फेल होने पर दोबारा परीक्षा देनी होगी, अन्यथा अगली कक्षा में प्रमोट नहीं होंगे। न्यूनतम अंक हासिल करना अनिवार्य है। इस साल 762 छात्र फेल हो चुके हैं, जिसमें 183 पांचवीं और 579 आठवीं कक्षा के हैं। यह नीति ग्रीष्मकालीन स्कूलों में लागू हो गई है, लेकिन अब राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है।
-
बीपीएल सूची में नए नियमों से जरूरतमंद बाहर, ग्राम सभाओं में कोरम नहीं
हिमाचल प्रदेश में बीपीएल चयन के नए नियमों से 95% पहले से सूचीबद्ध लोग बाहर हो रहे हैं, जबकि नए परिवारों का चयन मुश्किल हो गया है। ग्राम सभाओं में कोरम पूरा नहीं हो रहा, जिससे बीपीएल सूचियों पर मुहर लगाने में दिक्कतें आ रही हैं। फतेहपुर के विकास खंड में जुलाई की 66 पंचायतों में कोरम नहीं पूरा हुआ, कई बैठकें स्थगित करनी पड़ीं। प्रधान गुनेश कुमार शर्मा ने पुरानी गाइडलाइन बहाल करने की मांग की, ताकि वास्तविक जरूरतमंदों को लाभ मिले।
-
हिमाचल में साइबर अपराध बढ़े, 3,950 कॉल्स में 1.94 करोड़ की ठगी
बीते सप्ताह 19 से 25 जुलाई तक साइबर अपराध नियंत्रण केंद्र को 3,950 शिकायतें मिलीं, जिसमें 1.94 करोड़ रुपये की ठगी शामिल है। इनमें 335 गंभीर मामले NCRP पोर्टल पर अपलोड किए गए। पुलिस ने 55 लाख रुपये की रकम बचाई, लेकिन बाकी रकम रोकने के प्रयास जारी हैं। साइबर अपराध शाखा ने जनता को सतर्क रहने की सलाह दी और ऑनलाइन सुरक्षा के लिए 10 टिप्स जारी किए, जैसे संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करना और ओटीपी शेयर न करना।
-
जयराम ठाकुर का सरकार पर हमला, आपदा प्रभावितों पर एफआईआर दर्ज करने को बताया तानाशाही
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला, कहा कि आपदा प्रभावितों पर एफआईआर दर्ज करना तानाशाही है। सराज के थुनाग में 66 लोगों पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान जैसी गंभीर धाराएं लगाई गईं, जबकि उन्हें राहत नहीं मिली। ठाकुर ने मांग की कि सभी केस रद किए जाएं और सरकार राहत पर ध्यान दे, न कि डराने पर। यह मामला प्रदेश की राजनीति में नया विवाद बनकर उभरा है।
-
Himachal Top Stories: मंडी में 29 दिन बाद भी 27 लापता, एसडीआरएफ का सर्च अभियान जारी
जिला मंडी में भीषण आपदा को 29 दिन बीत चुके हैं, लेकिन थुनाग और गोहर उपमंडल के 27 लापता लोगों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। स्वजन की आंखों में उम्मीद की किरण बाकी है, और एसडीआरएफ के जवान दिन-रात बाखली खड्ड की खाक छान रहे हैं। पांच-पांच जवानों की टीमें पंडोह से पटिकरी और थुनाग से लंबाथाच तक अभियान चला रही हैं। यह पांचवीं बार है जब बाखली खड्ड की गहन जांच की जा रही है। जवान 40 फीट गहरी खाइयों में उतरकर और मलबे के बीच से गुजरकर हर संभावित जगह तलाश रहे हैं। स्थानीय लोग भी सहयोग कर रहे हैं, जबकि कई गांवों में मातम पसरा है। प्रतिकूल मौसम और खतरनाक रास्तों के बावजूद, एसडीआरएफ का जज्बा अडिग है। पहली जुलाई से चल रहा यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक आखिरी लापता व्यक्ति का पता नहीं चल जाता।
-
RRB Recruitment: बेरोजगार युवाओं को सुनहरा मौका, रेलवे ने 30307 पदों पर निकाली भर्ती..!
-
HTET Admit Card 2025 जारी: हरियाणा टीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें, परीक्षा इन तारीखों में होगी आयोजित
-
Fresher Jobs Solan: वर्मा ज्वैलर्स में 39 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 22 जुलाई को
-
CAPF Recruitment 2025: CAPF में 109,000 पद रिक्त, 72,689 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू!
-
HP Medical Jobs: चंबा मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजिडेंट्स के पदों के लिए Walk-in-Interview का नोटिस
-
BSF Recruitment 2025: बीएसएफ में 3,500 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू
-
Apple iPhone 17 Pro Max: Expected Launch Date, Specifications, and Price in India











