Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal Weather: प्रदेश में फिर मंडराया भारी बारिश का खतरा: ऑरेंज अलर्ट जारी, अब तक 219 की मौत, 1988 करोड़ का नुकसान!

Himachal Weather Forecast mausam update

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस मॉनसून सीजन में 20 जून से अब तक 219 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 1,988 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। आइए जानते हैं, हिमाचल के मौजूदा हालात और मौसम का ताजा अपडेट।

ऑरेंज अलर्ट: भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को हिमाचल के कई इलाकों में 11 से 14 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटों में कई जिलों में सड़कों, बिजली और पानी की आपूर्ति में व्यवधान की आशंका है। शिमला के मौसम केंद्र के मुताबिक, शनिवार रात से राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है।[

इसे भी पढ़ें:  HP Assembly Winter Session: हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से, विपक्ष इन मुद्दों पर कर सकता हैं हंगामा

मॉनसून की मार से हिमाचल की सड़कें और बुनियादी ढांचा बुरी तरह प्रभावित हुआ है। रविवार तक 360 सड़कें बंद थीं, जिनमें नेशनल हाईवे-305 का औट-सैंज खंड भी शामिल है। मंडी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां 214 सड़कें बंद हैं, जबकि कुल्लू में 92 मार्ग अवरुद्ध हैं। इसके अलावा, 145 बिजली ट्रांसफार्मर और 520 जलापूर्ति योजनाएं ठप पड़ी हैं।

उल्लेखनीय है कि 20 जून से शुरू हुए मॉनसून ने हिमाचल में भारी तबाही मचाई है। अब तक 219 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 112 की जान भूस्खलन, अचानक बाढ़ और घर गिरने जैसी घटनाओं में गई, जबकि 107 लोग सड़क हादसों का शिकार हुए। 37 लोग अभी भी लापता हैं और 315 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा, 876 पशुओं की मौत हुई, जिनमें 25,700 से ज्यादा मुर्गियां शामिल हैं।

Himachal Weather: बारिश का ज्यादा असर

1 जून से 10 अगस्त तक हिमाचल में 507.3 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 11% ज्यादा है। इस दौरान 58 अचानक बाढ़, 30 बादल फटने और 53 बड़े भूस्खलन की घटनाएं हुईं। हालांकि भाखड़ा, पौंग, कोल, नाथपा और करछम जैसे प्रमुख बांध और बैराज अभी नियंत्रण में हैं। सतलुज पर कोल बांध में 1,100 क्यूमेक्स पानी का अंतर्वाह और ब्यास पर पौंग बांध में 1,397 क्यूमेक्स पानी का बहिर्वाह दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: हिमाचल में अयोग्य करार विधायकों की पेंशन होगी बंद, विधानसभा में बिल पारित हुआ

शनिवार रात से कांगड़ा में 68.4 मिमी बारिश हुई। मुरारी देवी (52.6 मिमी), पालमपुर (52 मिमी), सराहन (25 मिमी), जुब्बड़हट्टी (17 मिमी), धर्मशाला (16.8 मिमी) और कुफरी (11.2 मिमी) में भी बारिश दर्ज की गई। शनिवार को नैना देवी में सबसे ज्यादा 112.4 मिमी और पंडोह में 102 मिमी बारिश हुई।[

प्रशासन की चेतावनी

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस मॉनसून में नुकसान का स्तर अभूतपूर्व है। बहाली का काम चौबीसों घंटे चल रहा है, लेकिन भूस्खलन और नदी किनारे के इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। लोगों से जरूरी न होने पर घर से बाहर न निकलने और पहाड़ी या नदी किनारे के रास्तों से बचने को कहा गया है। हिमाचल में बारिश का कहर जारी है। प्रशासन और मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें और सुरक्षित रहें!

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now