Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal Weather: हिमाचल में बारिश ने दी गर्मी से राहत, फिर ठंडा हुआ मौसम, पर्यटकों ने किया पहाड़ों का रुख..!

Himachal Weather: हिमाचल में बारिश ने दी गर्मी से राहत, फिर ठंडा हुआ मौसम, पर्यटकों ने किया पहाड़ों का रुख..!

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मई की तपती गर्मी के बीच बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दी है। शनिवार को राजधानी शिमला सहित राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया, जिससे मई में भी सर्दी का अहसास हो रहा है।

मई माह हुई इस बारिश की वजह से हिमाचल की हसीन वादियों का आलम और भी सुहाना हो गया है, और पर्यटक एक बार फिर पहाड़ों की सैर के लिए हिमाचल का रुख करने लगे हैं। वहीँ, पिछले कुछ दिनों में बारिश के साथ तेज हवाओं और  बजरी और ओले गिराने से किसानों और बागवानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। लेकिन गर्मी में हो रही यह बारिश पानी के संकट को कम करने में मददगार होगी।

शिमला में झमाझम बारिश, ठंडक का एहसास

बीते 24 घंटों में शिमला और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। शिलारू में सबसे ज्यादा 43.6 मिलीमीटर बारिश हुई, वहीं जुब्बड़हट्टी में 34.5, कटौला में 28.3, जटौन बैराज में 22.0, मंडी में 21.2, सराहन में 19.5, नारकंडा में 16.0, शिमला में 12.4 और चौपाल में 10.0 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इस बारिश ने गर्मी से परेशान लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। शिमला की सड़कों पर छाते लिए लोग और बारिश की बूंदों के बीच ठंडी हवा का लुत्फ उठाते पर्यटक नजर आए।

इसे भी पढ़ें:  कर्ज में डूबती जयराम सरकार फिर लेगी 2 हजार करोड़ रुपए उधार

Himachal Weather Update: मौसम विभाग का पूर्वानुमान के अनुसार 16 मई तक बारिश के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, राज्य में 16 मई तक मौसम खराब रहने की संभावना है। 10 मई को कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 11 और 12 मई को निचले पहाड़ी, मैदानी, मध्य पहाड़ी और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं, 13 से 16 मई तक मध्य और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। अगले 24 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 2-3 दिनों में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। हालांकि, अगले 4-5 दिनों में अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal: मनरेगा योजना पर सरकार का बड़ा फैसला: एक पंचायत में केवल 20 कार्य, ग्रामीणों ने उठाए सवाल

Himachal Weather Update: जानिए कहां कितना रहा तापमान?

हिमाचल के विभिन्न हिस्सों में न्यूनतम तापमान इस प्रकार दर्ज किया गया: शिमला में 13.6, सुंदरनगर में 19.6, भुंतर में 17.7, कल्पा में 9.2, धर्मशाला में 17.2, ऊना में 17.7, नाहन में 19.7, केलांग में 7.7, पालमपुर में 19.0, सोलन में 16.0, मनाली में 13.9, कांगड़ा में 21.2, मंडी में 19.1, बिलासपुर में 20.8, हमीरपुर में 21.1, जुब्बड़हट्टी में 15.0, कुफरी में 11.3, कुकुमसेरी में 4.8, नारकंडा में 8.5, भरमौर में 12.3, रिकांगपिओ में 12.3, धौलाकुआं में 22.1, बरठीं में 20.6, कसौली में 18.1, पांवटा साहिब में 23.0, सराहन में 10.7, ताबो में 13.3, बजौरा में 18.1 और नेरी में 20.4 डिग्री सेल्सियस। ठंडे मौसम ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को राहत दी है।

Himachal Weather Report: मई में सामान्य से 31% अधिक बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, 1 से 10 मई तक हिमाचल में सामान्य से 31% अधिक बारिश हुई है। इस अवधि के लिए सामान्य बारिश 22 मिलीमीटर मानी गई थी, लेकिन 28.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बिलासपुर में 351%, हमीरपुर में 331%, कांगड़ा में 123%, मंडी में 145%, शिमला में 116%, सिरमौर में 309%, सोलन में 269% और ऊना में 89% अधिक बारिश हुई। हालांकि, चंबा में 1%, किन्नौर में 78%, कुल्लू में 28% और लाहौल-स्पीति में 47% कम बारिश दर्ज की गई।

इसे भी पढ़ें:  Vimal Negi Case: CBI ने दर्ज किया मामला, तीन सदस्यीय SIT करेगी जांच

Himachal Weather: पर्यटकों का हिमाचल की ओर रुख

इस बारिश और ठंडे मौसम ने हिमाचल को पर्यटकों के लिए और आकर्षक बना दिया है। गर्मी से परेशान लोग राहत पाने के लिए कसौली, चायल, शिमला, मनाली, धर्मशाला और कुफरी जैसे हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं। स्थानीय होटल व्यवसायी भी इस मौसम को पर्यटन के लिए शानदार बता रहे हैं।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now