Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

HPBOSE का बड़ा फैसला: 10वीं-12वीं की परीक्षा में अब एक जैसा पेपर, नकल पर लगेगी लगाम!

HPBOSE का बड़ा फैसला: 10वीं-12वीं की परीक्षा में अब एक जैसा पेपर, नकल पर लगेगी लगाम!

HPBOSE News: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अपनी परीक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाने का ऐलान किया है। अगले साल मार्च 2026 से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में सभी छात्रों को एक समान प्रश्न पत्र दिए जाएंगे, ताकि हर किसी को बराबर मौका मिले। अभी तक सीरीज ए, बी और सी के अलग-अलग पेपर आते थे, जिनमें सवाल भी भिन्न-भिन्न होते थे। अब सीरीज तो रहेंगी, लेकिन सवाल एक जैसे होंगे, सिर्फ उनका क्रम बदला जाएगा।

यह खबर शनिवार को बोर्ड मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेयरमैन डॉ. राजेश शर्मा ने साझा की। उन्होंने बताया कि पहले तीनों सीरीज के पेपर में अंतर होने से कुछ छात्रों को लगता था कि उनका पेपर दूसरों से मुश्किल या आसान है, जिससे निष्पक्षता पर सवाल उठते थे। अब हर छात्र को एक ही सेट के सवाल मिलेंगे, बस क्रम अलग-अलग होगा। डॉ. शर्मा ने इसे छात्रों के हित में उठाया गया अहम कदम बताते हुए दिवाली का तोहफा करार दिया।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Politics: दूधवाले बनकर विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायक, दूध की बाल्टियां लेकर कांग्रेस सरकार को याद दिलाई ये गारंटी

बोर्ड प्रमुख का कहना है कि यह बदलाव परीक्षा को और ज्यादा सही-सुधरा और पारदर्शी बनाएगा। सभी को बराबर सवाल हल करने का मौका मिलेगा, जिससे छात्र बिना किसी डर के तैयारी कर सकेंगे। साथ ही, सवालों के क्रम में बदलाव से नकल की गुंजाइश भी कम हो जाएगी, क्योंकि अब छात्र आसानी से एक-दूसरे से जवाब कॉपी नहीं कर पाएंगे।

डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) लागू करने वाला देश का पहला बोर्ड बनेगा। इसके लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू हो चुके हैं। उनका दावा है कि यह कदम बोर्ड को देश का नंबर वन शिक्षा बोर्ड बनाने में मदद करेगा, जो NEP को सबसे पहले अपनाएगा। यह फैसला छात्रों और अभिभावकों में उत्साह ला रहा है।

इसे भी पढ़ें:  Rajya Sabha Election: प्रतिभा बोली- कांग्रेस के लिए संकट की घड़ी है, बीजेपी ने चुनावी मैदान में अपना प्रत्याशी उतारा
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now