हिंदी English मराठी தமிழ் தெலுங்கு

Himachal News: एसपी बद्दी और सीपीएस में बढ़ती तकरार? आपस में कार्यक्रमों का कर रहे बहिष्कार..

Published on: 15 August 2024
Himachal News: एसपी बद्दी और सीपीएस में बढती तकरार? आपस में कार्यक्रमों का कर रहे बहिष्कार..

Himachal News: कांग्रेस नेता व महिला पुलिस अधिकारी में चल रहा अंर्तद्वंद बढ़ता ही  जा रहा है। जहाँ कुछ समय पहले सीपीएस ने पुलिस अधिकारी के कार्यालय में जाने से इंकार कर दिया था अब अधिकारी ने सीपीएस के साथ मंच सांझा करने से गुरेज किया। वहीँ अब महिला अधिकारी इल्मा अफरोज ( IPS Ilma Afroz ) ने प्रशासन के बुलाने पर भी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में नहीं पहुंची और उसने इस कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया गया।

गौरतलब है कि आज बददी तहसील में तहसील स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन तहसील अधिकारी ने रखा था जिसमें सब विभागों को आमंत्रित किया गया और बददी एसपी को भी बुलाया गया था। यहां पर सीपीएस रामकुमार (CPS Ram Kumar Chaudhary) मुख्य अतिथि थे और उन्होने तिरंगा फहराया लेकिन पुलिस अधिकारी इल्मा अफरोज ने देश की आजादी और शान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का ही बॉयकाट कर दिया।

महिला अधिकारी के इस कार्यक्रम में भाग न लेने से पूरे बीबीएन में चर्चा का माहौल बना रहा। इस तरह देश के गौरव अखंडता को दर्शाने वाले कार्यक्रम में न आकर अधिकारी आखिर क्या संदेश देना चाहते हैं यह हर बच्चे बच्चे की जुबान पर था। हालांकि जहां तिरंगा फहराया गया वहां से एसपी आवास मात्र 20 मीटर की दूरी पर था लेकिन फिर भी उनका इस तरह अति महत्वपूर्ण से दूरी बनाना कहीं न कहीं दून से लेकर दिल्ली तक के गलियारों में चर्चा का विषय बना रहा।

बता दें कि बीते दिनों दून विधानसभा क्षेत्र के मलपुर में अवैध खनन के एक मामले में बद्दी  पुलिस ने सीपीएस रामकुमार की पत्नी के नाम पर पंजीकृत टिप्पर और पोकलेन को जब्त कर चालान किया और 75 हजार रुपए जुर्माना वसूला। जुर्माना वसूलने के बाद पुलिस ने इन दोनों वाहनों को छोड़ दिया है। यह मामला पुरे प्रदेश की मीडिया में खूब उछला था।

इस पुरे प्रकरण के बाद सीपीएस राम कुमार को मीडिया के सामने आना पड़ा था। सीपीएस रामकुमार ने अवैध खनन के आरोपों को निराधार बताया हुए कहा कि उनकी छवि को खराब करने के लिए यह साजिश रची जा रही है। उनका कहना है कि उन्होंने लीज पर जमीन ली है और नियमित रूप से सरकार को रॉयल्टी भी दे रहे हैं।

पहले भी चालान पर एसपी से हुआ था विवाद 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले साल 2016 में भी तत्कालीन एसपी बद्दी आईपीएस गौरव सिंह और विधायक राम कुमार का में विवाद हुआ था। दून के विधायक की पत्नी के टिप्पर का चालान काटने के बाद एएसपी गौरव सिंह का तबादला कर दिया गया। प्रदेश के सबसे युवा आईपीएस अधिकारी ने बद्दी में बतौर एसपी दोबारा कार्यभार संभालते ही खनन माफिया व गैर कानूनी कार्यों पर नुकेल कस दी थी। इसमें नेताओं के स्टोन क्रशर भी शामिल थे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now