HP Electricity Bill: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में वीरवार को मंत्री, कैबिनेट रैंक के नेताओं और मुख्यमंत्री के बिजली बिलों के हालिया आंकड़ों को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक रघुबीर सिंह बाली ने बिजली बिलों में गलत जानकारी देने पर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने मांग की कि इस तरह की लापरवाही करने वाले कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
शून्यकाल के दौरान रघुबीर सिंह बाली ने अपने सरकारी आवास का 6.78 लाख रुपये का बिजली बिल उठाया, जो उनके मुताबिक गलत है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को विभाग के अधिकारियों ने उनके सवाल के जवाब में दी गई जानकारी में 14 महीने का बिजली बिल 6.78 लाख रुपये दर्शाया, जबकि वास्तविक राशि मात्र 1.68 लाख रुपये है। बाली ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग भी की।
वहीँ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी बाली के मुद्दे पर विभाग की ओर से त्रुटि स्वीकार की। उन्होंने बताया कि उनके सरकारी आवास ओक ओवर का बिजली बिल भी 3.76 लाख रुपये दिखाया गया, जबकि सही राशि 1.43 लाख रुपये है। सुक्खू ने स्वीकार किया कि यह गलती लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की ओर से हुई है।
सीएम ने कहा कि बाली का बिल छह लाख से अधिक दिखाया गया, जबकि वे शिमला में ज्यादा समय नहीं बिताते और इसमें पुराना बकाया भी जोड़ा गया है। इस मामले की जांच करवाई जाएगी। साथ ही, भविष्य में सही बिलिंग सुनिश्चित करने के लिए सरकार स्मार्ट और प्रीपेड मीटर लगाने की योजना बना रही है।
उधर, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इस मामले पर गंभीरता से ध्यान दिया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि उठाए गए मुद्दे पर जल्द कदम उठाए जाएंगे और विधानसभा का रिकॉर्ड भी अपडेट किया जाएगा।
- Himachal Pradesh: हाई कोर्ट का फैसला, मृतक के कानूनी वारिसों को कोर्ट में शामिल करना जरूरी, जानिए क्या है पूरा मामला..
- Sirmour News: कालाअंब में गर्म लोहे की चपेट में आए दो कामगार, एक की मौत
- Uttarakhand: सनसनीखेज वारदात: 9वीं के छात्र ने टीचर को मारी गोली, लंच बॉक्स में छुपाया था तमंचा
- Himachal High Court: कल्याणकारी राज्य को निष्पक्ष होना चाहिए, कर्मचारी के कोर्ट जाने पर नाराजगी नहीं दिखानी चाहिए











