Kitharpur Manali Four Lane Update: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुए कीरतपुर-मनाली फोरलेन को जल्द बहाल करने की कवायद तेज हो गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टमटा ने रविवार को इस मार्ग का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने ऐलान किया कि 20 सितंबर तक हर हाल में मनाली तक फोरलेन को पूरी तरह यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। यह सड़क कुल्लू-मनाली से होकर लाहौल-स्पीति और लेह तक कनेक्टिविटी प्रदान करती है, जो पर्यटन और रणनीतिक दृष्टिकोण से बेहद अहम है।
मंत्री अजय टमटा ने बताया कि केंद्र सरकार हिमाचल की आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने कहा, “हमने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को 201 करोड़ रुपये और राज्य की सड़कों के लिए 63 करोड़ रुपये तुरंत जारी किए हैं।”
इसके अलावा, भविष्य में प्रस्तावित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) में 657 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं। टमटा ने आश्वासन दिया कि सभी क्षतिग्रस्त सड़कों को बिना किसी कमी के पूरी तरह बहाल किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में हुए नुकसान पर लगातार नजर रखे हुए हैं और हर अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जरिए नुकसान का पूरा ब्योरा केंद्र तक पहुंचाया जा रहा है। जैसे ही डीपीआर तैयार होगी, उसे तत्काल मंजूरी देकर सड़क बहाली का काम शुरू कर दिया जाएगा। टमटा ने जोर देकर कहा कि कीरतपुर-मनाली फोरलेन न केवल पर्यटन के लिए, बल्कि सामरिक महत्व के कारण भी अहम है।
मंत्री ने बताया कि कीरतपुर से कुल्लू तक सड़क को यातायात के लिए खोल दिया गया है। अब अगला लक्ष्य 20 सितंबर तक मनाली तक फोरलेन को पूरी तरह चालू करना है। एनएचएआई के अधिकारी दिन-रात इस काम में जुटे हैं, ताकि लाहौल-स्पीति और लेह तक आवागमन सुचारु हो सके।
इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, स्थानीय विधायक, एनएचएआई और मंडी जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। जयराम ठाकुर ने क्षति की पूरी जानकारी साझा की और केंद्र से हरसंभव मदद की अपील की।
उल्लेखनीय है कि कीरतपुर-मनाली फोरलेन हिमाचल के पर्यटन उद्योग की रीढ़ है और लाहौल-स्पीति व लेह जैसे क्षेत्रों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाता है। भारी बारिश से हुए नुकसान ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को प्रभावित किया था, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त कोशिशों से जल्द ही स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।
- Supreme Court Waqf Law Verdict: सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन कानून के कुछ प्रावधानों पर लगाई रोक, पूरे ऐक्ट को नहीं रोका
- War 2 OTT Release Date: थिएटर के बाद ओटीटी पर धमाका करने को तैयार ऋतिक रोशन-जूनियर NTR की ‘वॉर 2’ , जानें कब और कहां देखें फिल्म?
- Kia India Price Cut: किया की कारें अब सुपर सस्ती, फेस्टिवल में खरीदें और पैसे बचाएं!
- Vastu Tips For Home: अपने घर के मेन गेट पर इन पौधों को भूलकर भी न लगाएं, वरना घर में घुस आएंगी मुसीबतें!











