Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

RTI पोर्टल शुरू करने वाला छोटे राज्यों में पहला राज्य बना हिमाचल

RTI पोर्टल शुरू करने वाला छोटे राज्यों में पहला राज्य बना हिमाचल

शिमला।
हिमाचल प्रदेश आरटीआई पोर्टल को आरंभ करने वाला देश के छोटे राज्यों में प्रथम राज्य और महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बाद चौथा राज्य बना है। बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रशासनिक सुधार विभाग के ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल का शुभारंभ किया।

घरद्वार पर ही मिलेगी यह सुविधाएं
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ऑनलाइन पोर्टल आरम्भ करने के विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह आमजन को आरटीआई अधिनियम 2005 के तहत आवेदन करने, सूचना प्राप्त करने और अपील करने में सहायक सिद्ध होगा। लोगों को अब उक्त सुविधाएं उनके घरद्वार पर ही हासिल होंगी।

सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने से मिलेगा छुटकारा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस पहल से सरकारी कार्यालयों में लोगों की आवाजाही कम होगी और लोगों को समय पर सूचना उपलब्ध होगी। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा, सचिव प्रशासनिक सुधार डॉ. सन्दीप भटनागर जी, संयुक्त सचिव श्री राजेश शर्मा जी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें:  प्रदेश में बड़ा चिड़ियाघर स्थापित करने को केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने दी पूर्व स्वीकृति
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment