कसौली,14 जून, 2024|
Kasauli Week-2024: प्राकृतिक खूबसूरती से लदे और मनमोहक हिल स्टेशन कसौली की फिजा उस समय गूंज उठी जब आइकोनिक कसौली क्लब में बहुप्रतीक्षित कसौली वीक 2024 की शुरुआत हुई। कसौली वीक 2024 का आयोजन 16 जून तक किया जा रहा है।
कसौली क्लब लिमिटेड के सैक्रेटरी कर्नल रणधीर पठानिया ने कहा कि “हर साल हम कसौली वीक फेस्टिवल का आयोजन करते हैं ताकि इसके पैटर्नस और इसमें शामिल होने वाले सभी लोगों को कसौली क्लब की परंपरा, इतिहास और विरासत को करीब से जानने का मौका मिले। इस पूरा सप्ताह कम्युनिटी गतिविधियां, खेल, संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।”
कसौली वीक 2024 के पहले दिन का मुख्य आकर्षण साबरी ब्रदर्स द्वारा दी गई एक शानदार प्रस्तुति थी। साबरी ब्रदर्स ने भारतीय शास्त्रीय संगीत की परंपराओं को बनाए रखने के सथ ही अपनी मधुर प्रस्तुतियों के माध्यम से सूफी रहस्यवाद की समृद्ध परंपराओं को दर्शकों के सामने पेश किया। उनकी सभी पेशकारियां जुनून और जोश से भरी थीं, जिसने उन्हें ‘कव्वालियों’ की दुनिया में चमकता सितारा बना दिया है।
इससे पहले, कसौली वीक की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके साथ सेना के बैंड ने भी प्रस्तुति दी। कसौली क्लब लिमिटेड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर कुणाल बख्शी ने ध्वजारोहण समारोह में भाग लिया।
कसौली वीक में आज समकालीन रणनीतिक मामलों पर एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया। सेमिनार के अलावा, एक डू-इट-योरसेल्फ (डीआईवाई) आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप आयोजित की गई, जहां प्रतिभागियों ने आर्ट एंड क्रॉफ्ट गतिविधियों के साथ अपनी क्रिएटिविटी को सबके सामने पेश किया। अन्य गतिविधियों के अलावा साल्सा और भांगड़ा और जुम्बा वर्कशॉप भी आयोजित की गई। एक सेशन मेंबर्स नाइट के तौर भी आयोजित किया गया, जिसमें तनौरा डांसर, मेंटलिस्ट अभिषेक और गायिका मिस यूनिस के परफॉर्मेंस मुख्य आकर्षण रहे।
15 जून पूरी तरह से एक्शन से भरपूर होगा। इसमें प्रिया सोनी और शेमोली सिंह ढींडसा द्वारा ‘फीड द सोल’ मेडिटेशन एंड ट्रीटमेंट वर्कशॉप, साल्सा; भांगड़ा और जुम्बा वर्कशॉप, कसौली किंग, क्वीन, प्रिंस, प्रिंसेज, एम्परर अवॉर्ड के लिए रैंप वॉक प्रतियोगिताएं और रॉड्रिक्स बैंड द्वारा एक खास प्रस्तुति होगी।
कसौली वीक 16 जून को पर्यावरण में योगदान देने के उद्देश्य से वृक्षारोपण के साथ समाप्त होगा; चेयरमैन लंच और पाइप बैंड द्वारा शानदार प्रदर्शन के साथ बीटिंग द रिट्रीट भी पेश की जाएगी।
इसके अलावा, सभी दिनों के दौरान खेल प्रेमी हर सुबह 06:30 बजे से 08: 30 बजे तक और हर शाम 16:00 बजे से 19:00 बजे तक विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग ले सकते हैं और उन्हें देख सकते हैं।
यह उल्लेखनीय है कि कसौली वीक 2024 के उत्सव को सफल बनाने के लिए कई टॉप कॉर्पोरेशंस एक साथ आए हैं। जबकि ‘द हैंड’, एक रियल एस्टेट वेंचर “प्रेजेंटिंग पार्टनर” है, यह कार्यक्रम “पावर्ड बाय” – ‘इंडियन ऑयल’ है। ‘रेमंड्स’, “इवेंट पार्टनर”, ‘जिया डायमंड्स’ “ज्वेलरी पार्टनर”, ‘पंजाब मोटर्स’ “ऑटोमोबाइल पार्टनर”, ‘100 पाइपर्स’ “सेलिब्रेशन पार्टनर” और ‘एसबीआई’ – “बैंकिंग पार्टनर” है।
- कार्तिक आर्यन ने चंदू चैंपियन में अपने किरदार को लेकर शेयर किया अपना एक्सपीरियंस
- रवि दुबे ने अपने सपनों में विश्वास की ताक़त पर दिया जोर, शाहरुख़ ख़ान को बताया इंस्पिरेशन!
- Stock Market News: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद, आज के दिन भारतीय शेयर बाजार ने ली थोड़ी राहत की सांस
- कार्तिक आर्यन दिल्ली में फिल्म ‘Chandu Champion’ का करेंगे प्रमोशन!
- Himachal News: सीएम सुक्खू बोले, भाजपा के ऑपरेशन लोट्स को जनबल ने किया पराजित
- junaid khan birthday celebration: जुनैद खान ने खास अंदाज में मनाया अपना बर्थडे, जानकर हो जाएंगे हैरान!
- Mandi Lok Sabha Seat: कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने दाखिल किया नामांकन
- Parshuram Jayanti 2024: परशुराम जयंती का महत्व क्यों है, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त..!
- Himachal News: निर्दलीय विधायकों के इस्तीफों का मामला फिर लटका, हाईकोर्ट नहीं सुना पाया अंतिम फैसला
- Himachal 3 women elected to Lok Sabha : हिमाचल से अब तक केवल 3 ही महिलाएं लोकसभा के लिए चुनी गई..!
- LSG vs KKR Highlights: KKR के हाथों LSG को 98 रन से मिली करारी हार, प्लेऑफ खेलने की उम्मीदों को करारा झटका
- Himachal Pradesh: हिमाचल उपचुनाव में कांग्रेस ने इन सीटों पर 2 नए चेहरों को दिया मौका..!
- Shimla News: सरकारी स्कूल के टीचर ने गुरु-शिष्या के रिश्ते को किया कलंकित, अश्लील वीडियो दिखाकर की छात्रा से छेड़छाड़