Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

SFJ के गुरपतवंत सिंह पन्नू को गंभीरता से न लें: सीएम जय राम ठाकुर

SFJ के गुरपतवंत सिंह पन्नू को गंभीरता से न लें: सीएम जय राम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मुख्य द्वार और धर्मशाला में दीवारों पर खालिस्तान के झंडे बांधने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे में खुद मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जानकारी दी। सीएम ने ‘सिख फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) के जनरल काउंसल गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी पर भी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसी चीजों पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करूंगा। जहां तक गुरपतवंत सिंह पन्नू का सवाल है, मैं उन्हें बहुत गंभीरता से नहीं लेता, हालांकि कुछ घटनाएं हो रही हैं जो चिंता का विषय हैं।’ बता दें कि सीएम का बयान तब आया है जब प्रतिबंधित संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) के जनरल काउंसल गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ मामला दर्ज किए जा चुका है और राज्य पुलिस ने उन्हें मामले का ‘मुख्य आरोपी’ बताया है।

इसे भी पढ़ें:  वर्षों से निदेशालय में डटे 12 प्रिंसिपलों की प्रतिनियुक्तियां रद्द, जारी हुए स्कूलों में लौटने के निर्देश

पुलिस ने पन्नू के खिलाफ धर्मशाला पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153-ए और 153-बी, एचपी ओपन प्लेसेस (डिफिगरेशन की रोकथाम) अधिनियम, 1985 की धारा 3 और गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धारा 13 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

‘जय राम ठाकुर को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से सीख लेनी चाहिए’
सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने मंगलवार को एक ऑडियो संदेश में हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से सीखने और खालिस्तान समर्थक समूह के साथ संघर्ष शुरू नहीं करने को कहा।

राज्य के कुछ पत्रकारों को भेजे गए ऑडियो संदेश में पन्नू ने ठाकुर को धर्मशाला में खालिस्तानी झंडा फहराने के खिलाफ कोई कार्रवाई करने पर हिंसा की धमकी दी।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Weather: हिमाचल में इतने दिन भारी बारिश का ऑरेंज-येलो अलर्ट..!

मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर सोमवार को आरपीजी हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह शिमला भी हो सकता था।’

पन्नू ने यह भी घोषणा की कि एसएफजे ऑपरेशन ब्लू स्टार की 38वीं वर्षगांठ पर जून में पांवटा साहिब से हिमाचल प्रदेश में खालिस्तान पर जनमत संग्रह की तारीख की घोषणा करेगा।
ख़बर माध्यम -न्यूज़ 24-

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment