Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

धर्मशाला में फिर लिखे खालिस्तान समर्थन में नारे , 2 संदिग्धों की तलाश, पन्नू ने ली जिम्मेदारी

Slogans of Khalistan Zindabad in Dharamshala: धर्मशाला स्थित जल शक्ति विभाग के कार्यालय के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे स्प्रे पेंट से लिखे गए हैं।

धर्मशाला | 4 अक्टूबर
Slogans of Khalistan Zindabad in Dharamshala: धर्मशाला में क्रिकेट वर्ल्ड कप मैचों से पहले दीवार पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लिखकर माहौल खराब करने की कोशिश की गई। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि बाद में इस नारे को पुलिस के आला अफसरों की मौजूदगी में मिटा डाला गया। जानकारी के अनुसार खालिस्तान समर्थकों ने धर्मशाला में एक सरकारी विभाग की दीवार पर स्प्रे पेंट से खालिस्तान समर्थन में नारे लिख डाले।

सिख फॉर जस्टिस प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा इन नारों की जिम्मेदारी ली गई है। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इसे लेकर एक वीडियो भी जारी किया है। पन्नू ने कहा कि आज धर्मशाला में एसएफजे जिंदाबाद के छापे लगे है। हिमाचल भी खालिस्तान बनेगा। हम अभी हिमाचल में पहुंच चुके हैं। वीडियो में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धमकी देता हुआ दिखा। पन्नू ने 19 नवंबर को अहमदाबाद में होने वाले वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को ‘वर्ल्ड टेरर कप’ बताया था।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Pradesh: हिमाचल उपचुनाव में कांग्रेस ने इन सीटों पर 2 नए चेहरों को दिया मौका..!

बता दें कि इससे पहले भी कुछ शरारती तत्वों ने तपोवन स्थित विधानसभा परिसर की दीवार पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे थे और वहां पर झंडा लगा दिय था। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया था । वहीं अब वर्ल्ड कप के मैचों से पहले इस तरह की हरकत ने सुरक्षा एजेंसी को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है।

एसपी, कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात जल शक्ति विभाग के सर्कल कार्यालय की दीवार पर देश विरोधी नारे लिखे गए थे।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: बागी चैतन्य शर्मा के पिता और विधायक आशीष शर्मा की अग्रिम जमानत बढ़ी

पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों को ट्रेस किया है और उनके मोबाइल की जांच की जा रही है। यह भी पता चला है कि आरोपियों ने देश विरोधी नारे लिखने के बाद फोटो भी ली है और देश विरोधी नारे लिखने के उपरांत एक ऑडियो भी वायरल किया गया है जिसमें क्रिकेट विश्व कप मैचों के दौरान बड़ी साजिश को अंजाम देने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच को लेकर टीम गठित कर दी गई है तथा मामले की जांच जारी है।

अनाथ बच्चों को मदद के लिए कानून के तहत योजना बनाने वाला हिमाचल बना देश का पहला राज्य

इसे भी पढ़ें:  जयराम सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने जारी की चार्जशीट, कहा- इतिहास उन्हें नौकरियां बेचने वाले CM के तौर पर याद करेगा

Slogans of Khalistan Zindabad in Dharamshala

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment