Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: हिमाचल मे तीन और उपचुनाव, विधानसभा अध्यक्ष ने 3 निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे किए स्वीकार

Himachal News: हिमाचल मे तीन और उपचुनाव, विधानसभा अध्यक्ष ने 3 निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे किए स्वीकार

Himachal News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं। अब तीनों निर्दलीय विधायक कृष्ण लाल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा विधानसभा के सदस्य नहीं रहे।

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा तीनों निर्दलीय विधायक होशियार सिंह, आशीष शर्मा और केएल ठाकुर ने 22 मार्च को विधानसभा की सदस्यता से रिजाइन किया था और 23 मार्च को बीजेपी ज्वाइन कर लिया। इसकी सुनवाई चल रही थी। बीच में लोकसभा चुनाव चल रहा था। मामले में इंक्वायरी कर ली है और मैंने तीनों निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। अब तीनों विधानसभा के सदस्य नहीं रहे।

इसे भी पढ़ें:  पेपर लीक मामला: रवि कुमार ट्रैफिक इंस्पेक्टर को परिवहन विभाग ने किया टर्मिनेट

बता दें कि हिमाचल में हुए राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद विवादों में रहे तीनों निर्दलीय विधायकों ने 22 मार्च को अपने सदस्यता से इस्तीफा दिया था और 23 मार्च को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। आने वाले छह महीने में हिमाचल प्रदेश के तीन अन्य विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होंगे।

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी। इस दौरान निर्दलीय विधायकों ने भी भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया था. इसके बाद से ही ये तीनों विधायक कांग्रेस के बागियों के साथ चंडीगढ़ से ऋषिकेश होते हुए दिल्ली में रहे बाद में इन्होंने अपने पद से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। इस्तीफे को लेकर इन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था । जिस पर फैसला आना बाकि है।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल में रिकॉर्ड बर्फबारी,650 सड़कें बंद, 400 बसें फंसीं
YouTube video player
स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल