Himachal News : ऊना पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर 61.29 लाख की ठगी करने वाले शातिर को 72 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित रोशन यादव को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार करके ऊना ले आई है। आरोपित की पहचान रोशन यादव निवासी वार्ड़-5, मेला की धा, चोमू-जयपुर-धोबल अल, गोबिंदगढ़ अलवर, राजस्थान के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार शातिर ने भारतीय सेना में नायब सूबेदार पद से सेवानिवृत्त अधिकारी नगनोली निवासी राकेश कुमार को डिजिटल अरेस्ट कर 61.29 लाख की ठगी को अंजाम दिया था। आरोपित को अदालत में पेश करके रिमांड़ पर लिया गया है। पुलिस रिमांड़ के दौरान आरोपित से ठगी की वारदात में शामिन अन्य लोगो की जानकारी प्राप्त की जाएगी।
जानकारी के अनुसार भारतीय सेना में नायब सूबेदार पद से सेवानिवृत्त अधिकारी नगनोली निवासी राकेश कुमार के साथ शातिरों ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत डरा धमकाकर 61.29 लाख रुपये की ठगी की।