Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: पीडब्लूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा- हिमाचल में नहीं चलेगा BJP का हिंदू कार्ड

Himachal News: पीडब्लूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा- हिमाचल में नहीं चलेगा BJP का हिंदू कार्ड

शिमला ब्यूरो |
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के पीडब्लूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने गुरुवार को बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा का हिंदुत्व कार्ड हिमाचल प्रदेश में नहीं चलेगा।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह भाजपा वालों से बड़े हिंदू हैं, लेकिन उन्हें किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। विक्रमादित्य ने कहा कि बीजेपी धर्म को राजनीति में लाने की कोशिश करती है। लेकिन हमारी अपनी देव संस्कृति है। हम उससे आगे बढ़कर काम करते हैं।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि तीन राज्यों में भले ही उन्हें शिकस्त मिली हो, लेकिन उनका वोट प्रतिशत नहीं घटा है। हालांकि उन्होंने हार स्वीकार की और कहा कि कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता उनका दायित्व है। आने वाले लोकसभा चुनाव में वह कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई और मजबूती के साथ करेंगे।

इसे भी पढ़ें:  एचपी शिवा मुख्य परियोजना के प्रथम चरण में चार हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में विकसित होंगे बागीचे

Himachal Politics: सरकार और संगठन में तनातनी के बीच कांग्रेस मनाएगी जश्न, बीजेपी करेगी प्रदर्शन

Himachal News: प्रदेश की खाली तिजोरियों को भरने के लिए, पर्यटन उद्योग पर लगा दिया टैक्स : खन्ना

राज्य की कांग्रेस सरकार के एक साल के कार्यकाल (One year of Sukhu Govt) को बेमिसाल बताते हुए विक्रमादित्य ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी राज्य की चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने बताया कि सुक्खू सरकार की सालगिरह पर आयोजित होने वाले समारोह में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी भाग लेंगी।

विक्रमादित्य ने कहा कि एक साल में सरकार ने अपने संसाधनों से प्रदेश के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास किया है। आपदा में केंद्र सरकार की तरफ से जो सहयोग अपेक्षित था, नहीं मिला। बावजूद इसके सरकार ने अपने संसाधनों से प्रदेश के लोगों को राहत दी है।

इसे भी पढ़ें:  Scholarship Scam : ईडी की बड़ी कार्रवाई, 75 लाख की संपति जब्त, 2.55 करोड़ रुपये की राशि फ्रिज

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जो सहयोग केंद्र की ओर से मिलना चाहिए था, वह प्रदेश सरकार को नहीं मिला। यहां तक की जो प्रदेश सरकार का अधिकार था, उसे देने में भी केंद्र अड़चनें लग रहा है। आपदा के बावजूद प्रदेश सरकार को कोई बड़ी राहत नहीं मिली।

बता दें कि प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने को लेकर हो रहे कार्यक्रम को लेकर आज कांग्रेस मुख्यालय शिमला में रणनीति बनाई गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (HPCC Chief Pratibha Singh) की अध्यक्षता में आयोजित तैयारियों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।

इसे भी पढ़ें:  कालका-शिमला नेशलन हाईवे छोटे वाहनों के लिए हुआ बहाल

Himachal News:E-Taxi की खरीद के लिए ऋण पर गारंटी प्रदान करेगी प्रदेश सरकार: मुख्यमंत्री

Khelo India Para Games: 10 दिसम्बर से खेलो इंडिया पैरा गेम्स की मेजबानी के लिए दिल्ली तैयार

Airtel Unlimited 5G Data Policy: Airtel ने देश में 5G उपयोग को लेकर नियम और शर्तें की स्पष्ट, जानें नियम व शर्तें

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment