Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal Politics: सरकार और संगठन में तनातनी के बीच कांग्रेस मनाएगी जश्न, बीजेपी करेगी प्रदर्शन

Himachal Politics

शिमला |
Himachal Politics News:
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सुक्खू सरकार एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर 11 दिसंबर को जश्न मनाने जा रही है। जहाँ सुक्खू सरकार कांग्रेस संगठन और सरकार में तालमेल की कमी के बीच अपने एक साल की उपलब्धियों का गुणगान करेगी, वहीँ प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेशभर में प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है।

सीएम सुक्खू ने राज्यस्तरीय समारोह को सफल बनाने के लिए जहाँ कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों को जिला प्रशासन के साथ समन्वय करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीँ इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने समारोह में हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा है। क्योंकि सुक्खू सरकार के 11 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस जश्न में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा अन्य आला नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

सरकार और संगठन में तनातनी के बीच जश्न
हालांकि हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा है कि 11 दिसंबर को होने जा रहे कांग्रेस सरकार के एक साल के कार्यक्रम को लेकर मीडिया में बयान दे चुकी है कि उन्हें कॉन्फिडेंस में नहीं लिया गया। न ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उनके साथ कोई बैठक की है। जिससे हिमाचल प्रदेश राज्य कांग्रेस और हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच चल रही तीखी तकरार एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। इस मामले को लेकर जनता के बीच चर्चाओं का बाज़ार गरमाने लगा तो पार्टी नेताओं ने सरकार और सगठन की एक जुटता दिखने के लिए 7 दिसंबर को हिमाचल कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में अहम बैठक रखी।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: जनता ने धनबल को हराया, जनबल की हुई जीत: मुख्यमंत्री

इस बैठक में सभी जिला अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों और अग्रणी संगठन के प्रमुखों को बैठक में जरूरी तौर पर उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। कांग्रेस पार्टी की इस बैठक में समारोह की तैयारी को लेकर सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही पदाधिकारी को अहम जिम्मेदारियां भी दी जाएंगी। 7 दिसंबर को होने वाली इस बैठक की खबर प्रतिभा सिंह के उस बयान के बाद सामने आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें एक साल के जश्न समारोह को लेकर कॉन्फिडेंस में नहीं लिया है। हालांकि बैठक के बाद संगठन और सरकार के बीच रिश्ते सुधरने पर संशय बरकरार है।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल में पुरानी पेंशन के वादों पर नई सरकार बनाएगी कांग्रेस? इन अन्य मुद्दों पर भी मांग रही वोट

11 दिसंबर को मनाया जाएगा विरोध दिवस
जहाँ कांग्रेस इस एक साल के कार्यकाल को व्यवस्था परिवर्तन वाला दौर बता रही है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस सरकार के इस एक साल के कार्यकाल को पूरी तरह विफल करार दिया है। बीजेपी ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर निशाना साधते कहा है कि अभी तक के राजनीतिक इतिहास में किसी भी पार्टी का पहला साल इतना नकारा नहीं रहा है, जितना राज्य की मौजूदा कांग्रेस सरकार का रहा है।

हिमाचल भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के अनुसार बीजेपी सभी जिला मुख्यालयों में प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। यह प्रदर्शन संस्थानों को बंद करने, बिगड़ती कानून-व्यवस्था और सुक्खू सरकार की झूठी गारंटियों के खिलाफ होगा। बिंदल ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश की जनता त्रस्त है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने दोस्तों को कैबिनेट रैंक बांटने में मस्त हैं। बिंदल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई है।

इसे भी पढ़ें:  CRI कसौली में ठेकेदार के पास नौकरी के लिए आए बेरोजगारों से पैसों को मांग, बिफरे कर्मी

बिंदल ने कहा कि एक साल में राज्य सरकार ने सिर्फ और सिर्फ कर्ज लेने का काम किया। प्रदेश में विकास पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है। सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया जा रहा। प्रदेश की माताएं और बहनें हर महीने मिलने वाले 1 हजार 500 रुपए का इंतजार कर रही हैं। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को भी पहले कैबिनेट में मिलने वाले उसे एक लाख रोजगार का इंतजार है। बिंदल ने कहा कि कांग्रेस ने बड़े-बड़े वादे तो किए, लेकिन अब पूरी तरह विफल नजर आ रही है

E-Taxi की खरीद के लिए ऋण पर गारंटी प्रदान करेगी प्रदेश सरकार: मुख्यमंत्री

BJP CM Face: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नए चेहरों को सीएम बना सकती है बीजेपी

IAF AFCAT Recruitment 2023 : बेरोजगार युवाओं को एयरफोर्स में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जल्दी से कर लें आवेदन

Himachal Politics News:

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment