Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार 11 दिसंबर 2024 को अपने दो साल पूरे करने जा रही है। इस अवसर पर राज्य सरकार बिलासपुर में एक भव्य समारोह का आयोजन करेगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं और समारोह की तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश भी दे दिए हैं। हालांकि, हैरान करने वाली बात यह है कि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को इस आयोजन की जानकारी तक नहीं दी गई है।
