Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

इंडियन एयर फोर्स में अग्निनवीरों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

इंडियन एयर फोर्स में अग्निनवीरों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

इंडियन एयर फोर्स ने अग्निवीरों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इंडियन एयर फोर्स ने अग्निपथ योजना के तहत देश के युवाओं (अविवाहित पुरुष) के लिए वायु सेना में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बता दें कि अग्निनपथ योजना के तहत 46,000 हजार युवाओं की भर्ती की जानी है। ये भर्तियां थल सेना, वायु सेना और जल सेना में की जानी है। तीनों सेनाओं में भर्ती की प्रक्रिया अलग-अलग है।


इसी योजना के तहत इंडियन एयर फोर्स ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। वायु सेना ने भर्ती का नोटिफिकेशन अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 जून से शुरू कर दी गई है। भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in या https://indianairforce.nic.in पर जाएं। बता दें कि इंडियन एयर फोर्स अग्निनवीरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करेगा।

इसे भी पढ़ें:  BSF Recruitment 2025: बीएसएफ में 3,500 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू!

शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं या 12वीं की परीक्षा पास हो। या 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा फाइनल ईयर की मार्कशीट और मैट्रिक की मार्कशीट या
2 साल के वोकेशनल कोर्स की मार्कशीट और अंग्रेजी, फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषयों के साथ नॉन वोकेशनल कोर्स की मार्कशीट।

आयु सीमा
अग्निनवीर के लिए 17 साल से 23 साल के युवा ही आवेदन कर सकते हैं। 29 दिसंबर 1999 से 29 जून 2005 के बीच पैदा हुए युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

वेतन
जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार अग्निवीर पद के लिए जिन योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, उन्हें नीचे बताए गए अनुसार प्रतिमाह वेतन मिलेगा-
पहले वर्ष में – 30,000
दूसरे वर्ष में – 33,000
तीसरे वर्ष में -36,500
चौथे वर्ष में – 40,000

इसे भी पढ़ें:  SSC MTS Exam 2022: एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन इस दिन होंगे बंद, जल्द करें अप्लाई

चयन प्रक्रिया
अग्निनपथ योजना के तहत अग्निनवीरों की भर्ती ऑनलाइन परीक्षा के जरिए की जाएगी। ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे। कमीशन अधिकारी/पायलट/नेविगेटर के रूप में चयन के लिए सेलेक्शन टेस्ट नहीं ली जाएगी।

परीक्षा शुल्क
250 रुपये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। भुगतान डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए करना होगा।इसके अलावा चालान के जरिए भी परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया
अग्निनवीरों की भर्ती के लिए इंडियन एयर फोर्स ने ऑनलाइन आवेदन मांगा है. आवेदन करने के लिए सेना की आधिकारिक वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in पर जाएं और निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें.

इसे भी पढ़ें:  SSC Stenographer Recruitment 2024: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा 2024: महत्वपूर्ण जानकारी और आवेदन प्रक्रिया

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरूः 24 जून 2022 को सुबह 10 बजे से
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथिः 5 जुलाई 2022 को शाम 5 बजे तक
ऑनलाइन परीक्षा के शुरू होने की तिथिः 24 जुलाई से

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment