Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Agniveer Vayu Recruitment 2024: इंडियन एयर फोर्स में अग्निवीरवायु की भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

IAF Agniveer Recruitment 2024: वायु सेना में अग्निवीर के लिए 27 जुलाई से 17 अगस्त तक करे पंजीकरण

Agniveer Vayu Recruitment 2024:
वायु सेना ने हाल ही में अग्निवीरवायु भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके मुताबिक इंडियन एयर फोर्स में अग्निवीरवायु की भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कल, 27 जुलाई से शुरू हों गए हैं। ऐसे में वायु सेना में भर्ती की इच्छा रखने वाले योग्य उम्मीदवार वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। भारतीय वायुसेना में अग्निवीरवायु भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई से 17 अगस्त रात 11 बजे तक किए जाएंगे।

आईएएफ अग्निवीरवायु के लिए केवल अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार का जन्म 27 जून 2003 और 27 दिसंबर 2006 (दोनों तिथियां शामिल) के बीच होना चाहिए। उम्मीदवार द्वारा चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को पास कर लेने पर नामांकन की तिथि के अनुसार उसकी ऊपरी आयु सीमा 21 साल होनी चाहिए। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को भारतीय वायु सेना में अग्निवीरवायु के रूप में देश की सेवा करने का यह सुनहरा मौका है। उम्मीदवरों को सेलेक्शन टेस्ट के जरिए अग्निवीरवायु के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  RSMSSB CET Admit Card 2022: राजस्थान सीईटी स्नातक स्तर की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां Direct Link से करें डाउनलोड

ईएएफ अग्निवीरवायु भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान करना होगा।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment