Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

डाक विभाग में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, अंतिम तिथि की जानकारी यहां से लें

HP Job Alert Hamirpur News: सोलन में 180 पदों के कैंपस इंटरव्यू 06 जून को ज़िला रोज़गार कार्यालय में होंगे आयोजित

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो डाक विभाग में निकली इन नौकरियों के लिए जल्दी से अप्लाई कर दें। अधिसूचना के मुताबिक भारतीय डाक विभाग ने इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। ये भर्तियां विभिन्न ट्रेड मैकेनिक (मोटर वाहन), इलेक्ट्रीशियन, टायरमैन और लोहार के लिए की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अगले महीने की 9 तारीख से पहले-पहले आवेदन कर दें।

रिक्तियों का विवरण
कुशल कारीगरः 9 पद
मैकेनिकः 5 पद
इलेक्ट्रीशियनः 2 पद
टायरमैनः 1 पद
लोहारः 1 पद

शैक्षणिक योग्यता
डाक विभाग के इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से आठवीं की परीक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही उनके पास संबंधित ट्रेड में एक साल का अनुभव होना जरूरी है। या मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट प्राप्त हो।

इसे भी पढ़ें:  DRDO CEPTAM 10 का एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी।

सैलरी
कुशल कारीगरों को 19,900 रुपये वेतन मिलेगा (7वें सीपीसी के अनुसार वेतन मैट्रिक्स में लेवल 2)

चयन प्रक्रिया
कुशल कारीगरों का चयन प्रतिस्पर्धी ट्रेड टेस्ट के माध्यम से अपेक्षित योग्यता और वैध ड्राइविंग लाइसेंस (केवल मैकेनिक (एमवी) के लिए) रखने वाले उम्मीदवारों से किया जाएगा। परीक्षा की तिथि और स्थान पात्र उम्मीदवारों को उनके पत्राचार पते पर अलग से सूचित किया जाएगा। जो उम्मीदवार पात्र नहीं है उन्हें इस संबंध में कोई सूचना नहीं भेजी जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  केंद्रीय कर्मचारियों की लगी 'लॉटरी'

महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 9 मई 2022 तक (शाम 5 बजे तक

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment