Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी का लगेगा हैट्रिक, इतनी बढ़ जाएगी टेक-होम सैलरी

[ad_1]

7th Pay Commission : केंद्र सरकार के एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए एकबार फिर अच्छी खबर है। एकबार फिर उनके महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो उनका महंगाई भत्ता 42 फीसदी के बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगा।

आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के महंगाई राहत (DR) में साल में दो बार समीक्षा की जाती है। पहला जनवरी तो दूसरा जुलाई में की जाती है। लेकिन, ये इजाफा कितना होगा ये महंगाई के क्रम पर निर्भर करता है। महंगाई के अनुपात में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले भत्ते में इजाफा होना तय है।

इसे भी पढ़ें:  CBSE Single Girl Child Scholarship: सीबीएसई ने शुरू की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025, 23 अक्टूबर तक करें आवेदन

मिडिया में चल रह खबरों के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों को इस साल जुलाई में भी महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी की खुशखबरी मिल सकती है। इन लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार चार फीसदी डीए में बढ़ोतरी के ट्रेंड को जारी रख सकती है, क्योंकि पिछले दो बार से केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में पिछले दो बार से लगातार 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर रही है। पहली बार जुलाई 2022 डीए 4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 34 फीसदी से 38 फीसदी हो गई थी।

इसके बाद 24 मार्च 2023 को केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। इसके बाद डीए 38 से 42 फीसदी पर जा पहुंचा। अब अगले महंगाई भत्ते जिसका जुलाई 2023 में ऐलान होना है, उस पर लोगों की निगाहें टिकी है।

इसे भी पढ़ें:  एसएससी जीडी कांस्टेबल के परिणाम आज हो सकते है जारी

जुलाई में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर जानकारों का भी कहना है कि जिस तरह महंगाई के हालात हैं और दो महीने के CPI-IW के आंकड़ें आए हैं, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में डीए और डीआर में भी 4 फीसदी बढ़ोतरी के पूरा आसार है। अगर ऐसा होता है कि 42 फीसदी तक पहुंच चुका महंगाई भत्ता जुलाई में उछलकर 46 फीसदी हो सकता है। हालांकि AICPI के नए आंकड़ों के आने के बाद ये और तय हो जाएगा कि सरकार 3 फीसदी या 4 फीसदी डीए में बढ़ोतरी करेगी।

आपको बता दें कि महंगाई भत्ते (DA Hike) और महंगाई राहत (DA Hike) में इस बढ़ोतरी के बाद करीब 47.58 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 69.76 लाख पेंशनभोगियों के वेतन और पेंशन में एक बार फिर बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। गौरतलब है कि डीए कर्मचारी के बेसिक वेतन पर आधारित होता है। डीए में बढ़ोतरी से आपकी टेक-होम सैलरी बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़ें:  जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन अब 31 अगस्त तक

और पढ़िए – नौकरी और व्यापार से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment