Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

रीट मेन्स लेवल 1 और लेवल 2 के लिए आंसर-की जारी

[ad_1]

REET 2023 Answer Key: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने लेवल 1 और लेवल 2 के लिए आंसर-की जारी की है। उम्मीदवार आंसर-की rsmssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

लेवल 1 (कक्षा 1-5 शिक्षक) पदों के लिए परीक्षा 25 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी। लेवल 2 (कक्षा 6-8) की परीक्षा 25 फरवरी, 26 फरवरी, 27 फरवरी, 28 फरवरी और 1 मार्च को दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गई थी।

अगर किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह 20 मार्च से 22 मार्च तक ऑनलाइन मोड से अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करवा सकता है। आपत्ति के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये के हिसाब से फीस का भुगतान करना होगा। चयन बोर्ड ने कहा है कि बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या और उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियां दर्ज करें।

इसे भी पढ़ें:  सीआरपीएफ में 1458 पदों पर निकली भर्तियां, 92, 000 तक होगी सैलरी

आंसर-की चेक करने के लिए यहां सीधा लिंक

नोटिफिकेशन चेक करने का सीधा लिंक

REET Mains 2023 Answer Key: ऐसे करें डाउनलोड

  • RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें
  • स्क्रीन पर एक पीडीएफ जारी किया जाएगा
  • उत्तर कुंजी की जांच करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।

कब जारी होगा रिजल्ट

बताया जा रहा है कि रीट मुख्य परीक्षा का रिजल्ट ( राजस्थान थर्ड ग्रेड अध्यापक भर्ती परिणाम ) 15 अप्रैल के आसपास जारी हो जाएगा। रिजल्ट आने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को उपलब्ध पदों, आरक्षण, कैटेगरी को ध्यान में रखकर जिला आवंटित किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:  MP Police Recruitment 2025: मध्य प्रदेश पुलिस में 7,500 कांस्टेबल पदों की भर्ती, 15 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन

48,000 रिक्तियों की भर्ती के लिए परीक्षा

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2022 भर्ती के तहत शिक्षकों की कुल 48,000 रिक्तियों के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें 21,000 प्राथमिक और 27,000 उच्च प्राथमिक स्तरीय शिक्षकों के पद शामिल हैं।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment