Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सीआरपीएफ में निकली बंपर भर्तियां, कल से आवेदन शुरू

CRPF Recruitment

[ad_1]

CRPF recruitment 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने 9,212 कांस्टेबल (तकनीकी और ट्रेड्समैन) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया कल, 27 मार्च से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

जानें परीक्षा डेट

उम्मीदवारों का चयन 1 जुलाई से 13 जुलाई 2023 के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट के जरिए किया जाएगा। परीक्षा के एडमिट कार्ड 20 जून को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार 25 जून तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। भर्ती अभियान कुल 9,212 रिक्तियों को भरेगा, जिनमें से 9,105 पुरुष और 107 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।

इसे भी पढ़ें:  रोजगार का अवसर : केंद्रीय विश्‍वविद्यालय में विभिन्‍न श्रेणियों के भरे जाएंगे 42 पद

आवेदन शुल्क

सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों में पुरुष आवेदकों के लिए, परीक्षा शुल्क 100 है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों, सभी श्रेणियों में महिला उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों को छूट दी गई है।

CRPF recruitment 2023: ऐसे कर पाएंगे अप्लाई

  • सबसे पहले CRPF की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाएं।
  • नीचे स्क्रॉल करें और रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
  • फिर अप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, पीएसटी और पीईटी, ट्रेड टेस्ट, डीवी और मेडिकल परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। भर्ती परीक्षा 1 जुलाई से 13 जुलाई, 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिसूचना डाउनलोड करें और प्रत्येक बिंदु को ध्यान से देखें। सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 पर अधिक अपडेट के लिए, उम्मीदवार सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  LIC ADO Admit Card 2023: एलआईसी एडीओ प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड आज इस समय होंगे जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment