Bihar Assistant Education Officer Recruitment 2025-26: बिहार में सरकारी शिक्षा विभाग में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर आ रहा है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) की 935 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया की विंडो एक बार फिर 5 दिसंबर, 2025 से दुबारा खुल गई है।
आवेदकों की अभूतपूर्व संख्या और परीक्षा प्रक्रिया को और अधिक निष्पक्ष बनाने के लिए आयोग ने इस भर्ती परीक्षा को तीन अलग-अलग चरणों में आयोजित करने का निर्णय लिया है। नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, पात्र उम्मीदवारों को आवेदन करने का एक और अवसर मिलेगा और परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।
BPSC AEDO Recruitment 2025 परीक्षा तीन चरणों में, नई रजिस्ट्रेशन विंडो खुलेगी
भर्ती विज्ञापन क्रमांक 87/2025 के तहत कुल 935 सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारियों की भर्ती की जानी है। रजिस्ट्रेशन की पहली विंडो 27 अगस्त से 26 सितंबर, 2025 तक खुली थी, जिसके दौरान आयोग को लगभग 9.7 लाख आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों की इस विशाल संख्या को देखते हुए, आयोग ने परीक्षा को तीन चरणों में आयोजित करने तथा रजिस्ट्रेशन विंडो को दोबारा खोलने का निर्णय लिया है।
आवश्यक सूचना
विज्ञापन संख्या-87/2025 के अंतर्गत सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या अत्यधिक रहने के कारण परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जायेगी।
सभी चरणों की उत्तर-पत्रिकाएं Equipercentile Equating की तकनीक Equalisation of Scores की… pic.twitter.com/lC4ozeaOXs
— Bihar Public Service Commission (@BPSCOffice) December 4, 2025
तीन-चरणीय परीक्षा का कारण और प्रारूप
22 अगस्त, 2025 को जारी मूल भर्ती विज्ञापन के तहत प्राप्त आवेदनों की संख्या अपेक्षा से कहीं अधिक रही। इसी को ध्यान में रखते हुए BPSC द्वारा AEDO भर्ती परीक्षा अब तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। सभी चरणों में दिए गए प्रदर्शन का निष्पक्ष मूल्यांकन सुनिश्चित करने के लिए आयोग इक्विपरसेंटाइल इक्वेटिंग (Equipercentile Equating) नामक सांख्यिकीय तकनीक का उपयोग करेगा। इस पद्धति से विभिन्न चरणों में दी गई परीक्षाओं की कठिनाई के स्तर में अंतर को समायोजित कर सभी उम्मीदवारों के अंकों को एक समान पैमाने पर लाया जाएगा।
परीक्षा चरणों की संभावित तिथियाँ
सहायक शिक्षा विकास अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथियाँ निम्नलिखित हैं:
- पहला चरण: 10 और 11 जनवरी, 2026
- दूसरा चरण: 12 और 13 जनवरी, 2026
- तीसरा चरण: 15 और 16 जनवरी, 2026
आवेदन करने का अंतिम मौका
वे उम्मीदवार जो किसी कारणवश पहली बार आवेदन विंडो खुलने के दौरान आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए 5 दिसंबर, 2025 से दोबारा रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध हुई है। यह रजिस्ट्रेशन विंडो 12 दिसंबर, 2025 तक, कुल 8 दिनों के लिए खुली रहेगी। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि शैक्षणिक योग्यता एवं आवश्यक प्रमाण-पत्रों की मान्यता की कट-ऑफ तिथि 26 सितंबर, 2025 ही रहेगी। भर्ती से संबंधित अन्य सभी पात्रता मानदंड और शर्तें पहले जारी विज्ञापन के अनुसार ही लागू रहेंगी।












