Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ITBP में हेड कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर रिक्तियां, आवेदन प्रक्रिया दो दिन बाद से शुरू

ITBP में हेड कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर रिक्तियां, आवेदन प्रक्रिया दो दिन बाद से शुरू

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने हेड कॉन्स्टेबल (कॉम्बेटंट मिनिस्ट्रियल) डायरेक्ट एंट्री के 248 रिक्त पदों को भरने के लिए युवाओं से आवेदन आमंत्रित किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रकिया 8 जून से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 7 जुलाई 202 तक आवेदन कर सकेंगे। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति देश में देश के बाहर भी हो सकती है।

रिक्तियों का विवरण
कुल 248 वैकेंसी में से 90 वैकेंसी उन युवाओं के लिए हैं जो आईटीबीपी में कार्यरत हैं. शेष 158 पद सीधी भर्ती के तहत भरे जाएंगे। 158 वैकेंसी में 135 पद पुरुषों के लिए और 23 पद महिलाओं के लिए हैं।

इसे भी पढ़ें:  UPSC EPFO recruitment 2023: यूपीएससी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने का आखिरी मौका आज, जानें एग्जाम पैटर्न

आयु सीमा
आईटीबीपी में हवलदार के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास हो। इसके साथ ही 35 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए।

वेतनमान पे मैट्रिक्स – 25500-81100 (7वें वेतनमान) पे स्केल लेवल-4 मिलेगा।

चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट के जरिए होगा।

इसे भी पढ़ें:  HPPSC Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) भर्ती अधिसूचना

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। वहीं एससी, एसटी वर्ग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।

महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 8 जून 2022 सुबह 12 बजे से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 7 जुलाई 2022 रात 11.59 बजे तक

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल