Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

NEET PG Counselling Schedule 2025: नीट पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल जल्द, यहाँ देखें देश के टॉप कॉलेजों की लिस्ट

On: Thursday, September 25, 2025 5:47 PM
NEET PG Counselling Schedule 2025: नीट पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल जल्द, यहाँ देखें देश के टॉप कॉलेजों की लिस्ट
---Advertisement---

NEET PG Counselling Schedule 2025: मेडिकल मास्टर्स कोर्स में प्रवेश के लिए उत्सुक उम्मीदवारों का इंतजार अब जल्द ही समाप्त होने वाला है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा नीट पीजी 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल कभी भी जारी किया जा सकता है। यह जानकारी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्ध होगी। जो अभ्यर्थी मेडिकल क्षेत्र में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है।

एमसीसी द्वारा नीट पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत कुल चार चरणों में काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। पहले तीन चरणों में अभ्यर्थियों को नए सिरे से पंजीकरण कराना होगा, जबकि चौथा चरण ‘स्ट्रे वैकेंसी राउंड’ होगा, जिसमें रिक्त सीटों को भरा जाएगा। काउंसलिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।

इसे भी पढ़ें:  ITBP Recruitment 2023: आईटीबीपी में मेडिकल ऑफिसर पदों पर निकली वैकेंसी, यहां देखें प्रोसेस

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट पर अपडेट्स जांचें और काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्तावेज और जानकारी तैयार रखें। यह काउंसलिंग प्रक्रिया मेडिकल मास्टर्स कोर्स में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण कदम है, इसलिए समय पर पंजीकरण और प्रक्रिया का पालन करना जरूरी है।

NEET PG Counselling 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन

  • नीट पीजी में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- mcc.nic.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद NEET PG Counselling 2025 के लिंक पर जाएं.
  • अगले पेज पर Check Schedule के लिंक पर क्लिक करें.
  • यहां शेड्यूल चेक करने के बाद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
इसे भी पढ़ें:  होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों की 'लॉटरी', जानें- मिलेंगे कितने तोहफे

देश के टॉप कॉलेजों की लिस्ट

  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस
  • जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान
  • संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
  • मद्रास मेडिकल कॉलेज एंड गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल
  • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफदरजंग हॉस्पिटल
  • इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज
  • स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

उल्लेखनीय है कि नीट पीजी काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए, जैसे नीट पीजी का प्रवेश पत्र, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, रैंक लेटर और आपकी एमबीबीएस/बीडीएस डिग्री या सर्टिफिकेट. आपको सलाह दी जाती है कि ये सभी दस्तावेज पहले से तैयार और संभालकर रख लें, ताकि आखिरी समय पर किसी तरह की परेशानी न हो।

इसे भी पढ़ें:  एमपी में ग्रुप 5 पदों पर अप्लाई करने का आखिरी मौका कल

Join WhatsApp

Join Now