Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Railway Group D Vacancy 2026: रेलवे में ग्रुप डी के 22 हजार पदों पर निकली बंपर भर्तियां, इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें अप्लाई..!

Railway Group D Vacancy 2026: रेलवे में ग्रुप डी के 22 हजार पदों पर निकली बंपर भर्तियां, इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें अप्लाई..!

Railway Group D Vacancy 2026: नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए यह खबर बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारतीय रेल मंत्रालय ने ग्रुप डी लेवल 1 पदों के लिए 22,000 भर्तियों की घोषणा की है। ये भर्तियां आने वाले वित्तीय वर्ष 2026 में की जाएंगी। इस भर्ती को लेकर 12 दिसंबर 2025 को एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें ज़ोन-वाइज और पद-वाइज रिक्तियों की जानकारी दी गई है।

इच्छुक उम्मीदवार पूरी जानकारी देख सकते हैं और अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं। बता दें कि ग्रुप डी के तहत कुल 11 अलग-अलग पदों के लिए भर्तियां होंगी। कुल 22,000 पद सभी ज़ोनल आरआरबी और प्रोडक्शन यूनिट्स में बांटे गए हैं। ग्रुप डी भर्ती 2026 के तहत 22,000 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जनरल और अन्य वर्गों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग निर्धारित किया गया है। इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 36 वर्ष के बीच है।

इसे भी पढ़ें:  सेल में विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्तियां

Railway Group D Recruitment 2026: वैकेंसी डिटेल्स

  • असिस्टेंट (ट्रैक मशीन): 600 पद
  • असिस्टेंट (ब्रिज): 600 पद
  • ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV: 11,000 पद
  • असिस्टेंट (पी-वे): 300 पद
  • असिस्टेंट (टीआरडी): 800 पद
  • सिस्टेंट लोको शेड: 200 पद
  • असिस्टेंट ऑपरेशंस: 500 पद
  • असिस्टेंट (टीएल एंड एसी): 500 पद
  • असिस्टेंट (सी एंड डब्ल्यू): 1000 पद
  • प्वाइंट्समैन-बी: 5,000 पद
  • असिस्टेंट (एस एंड टी): 1500 पद
  • कुल पदों की संख्या: 22000

शैक्षिक योग्यता – फ़ीस – परीक्षा भाषा  ?
ग्रुप डी भर्ती के लिए 10वीं पास या NCVT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। साथ ही इसके लिए मंत्रालय ने एज लिमिट भी तय कर रखी है, जहां न्यूनतम आयु 18 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु 36 आयु है।

इसे भी पढ़ें:  High Court Recruitment: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में इन पदों पर निकली भर्ती..!

इस भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस देनी होगी, जबकि एससी, एसटी, ईबीसी, महिला और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए फीस 250 रुपये निर्धारित की गई है। इसके साथ ही, चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 22,500 से 25,380 रुपये तक सैलरी मिलेगी।

एग्जाम विभिन्न भाषाओं में आयोजित होगा, जिनमें असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं।

सब्जेक्ट प्रश्नों की संख्या अंक
जनरल साइंस 25 25
मैथ्स 25 25
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग 30 30
जनरल अवेयरनेस एंड करेंट अफेयर्स 20 20
कुल 100 100
इसे भी पढ़ें:  BPSC Exam 2023: बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानें योग्यता समेत क्या है प्रोसेस?

 

Railway Group D Vacancy: कैसे करें आवेदन?

  • आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
  • न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉग इन करें।
  • फीस जमा करें।
  • फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर रखें।
मेरा नाम नवनीत है, और मैं बिजनेस, ऑटोमोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी ताज़ा खबरों, समीक्षाओं और विश्लेषणों को प्रजासत्ता में अपने लेखन के माध्यम से पाठकों तक पहुँचाता हूँ। मेरा लक्ष्य तकनीक और ऑटोमोटिव जगत की हर नई जानकारी को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को सही और उपयोगी जानकारी मिल सके।

Join WhatsApp

Join Now