Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

SSC एमटीएस की आवेदन विंडो कल होगी बंद, जानें एग्जाम पैटर्न

[ad_1]

SSC MTS 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार परीक्षा, 2022 या एसएससी एमटीएस 2022 की आवेदन विंडो कल बंद कर देगा। उम्मीदवार ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी थी।

आयोग ने परीक्षा से संबंधित अन्य गतिविधियों के कार्यक्रम में भी संशोधन किया है। अब, ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि और समय 24 फरवरी है, और परीक्षा शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि और समय 26 फरवरी, रात 11 बजे है जबकि चालान के माध्यम से फीस जमा करने की आखिरी तारीख 27 फरवरी कर दी गई है। एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 02 और 03 मार्च 2023 (लागू फीस के साथ) को खुलेगी।

वैकेंसी डिटेल्स

आयोग कुल 12,523 रिक्तियों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती करेगा। इसमें से 10,880 पर MTS के और 529 पद हवलदार के हैं। इस भर्ती अभियान के लिए आयु सीमा सीबीएन (राजस्व विभाग) में MTS और हवलदार दोनों पदों के लिए 18 वर्ष से 25 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी। 10वीं पास उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आज ही अपना आवेदन ऑनलाइन माध्‍यम से दर्ज कर दें।

इसे भी पढ़ें:  UPSC CSE Prelims 2023: यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स के लिए रजिस्ट्रेशन इस दिन से शुरू, ऐसे कर पाएंगे अप्लाई

एसएससी एमटीएस एग्जाम

योग्‍य उम्‍मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित टियर-I परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित की जाएगी। आयोग ने अभी एग्‍जाम डेट की जानकारी जारी नहीं दी है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। आयोग परीक्षा से उचित समय पहले अपनी वेबसाइट पर SSC MTS Exam Date जारीक करेगा।

SSC MTS 2022: ऐसे करें आवेदन

  • एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • रजिस्टर करें, यदि आप एक नए उम्मीदवार हैं।
  • अब, अपनी साख दर्ज करके खाते में प्रवेश करें।
  • आवेदन पत्र भरें और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें।
  • कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसे सेव करें।
इसे भी पढ़ें:  सोलन: ज़िला रोज़गार कार्यालय में 22 जुलाई को कैम्पस इंटरव्यू

एग्जाम पैटर्न

सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ट पेपर होगा। एग्जाम 45-45 मिनट के दो सत्रों में होगा। सत्र-1 में न्यूमेरिकल, मैथ्स, प्रोब्लम सोल्विंग व रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे सत्र में जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लेंग्वेज व कॉम्प्रिहेंशन से प्रश्न पूछे जाएंगे। सेशन-2 में नेगेटिव मार्किंग होगी जबकि सेशन 1 में नहीं। अब डिस्क्रिप्टिव पेपर-2 हटा दिया गया है। सेशन -2 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेगा। सेशन वन 60 अंक का होगा जिसमें 20 सवाल पूछे जाएंगे। जबकि सेशन टू 75 अंका का होगा जिसमें 25 सवाल पूछे जाएंगे। यानी हर सवाल तीन अंका का होगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

ऐसे बनेगी मेरिट लिस्ट

एमटीएस पदों के लिए अभ्यर्थियों की मेरिट सेशन 2 में परफॉर्मेंस के आधार पर बनेगी। जबकि हवलदार पदों के लिए लिखित परीक्षा में पास होने वालों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। जो पास होंगे उनकी मेरिट सेशन-2 परीक्षा के मार्क्स के आधार पर बनेगी। पीईटी पीएसटी सिर्फ क्वालिफाइंग होंगे।

इसे भी पढ़ें:  Railway Recruitment 2024: रेलवे में 10वीं पास के लिए 4096 पदों पर निकली भर्ती, कल से आवेदन शुरू!

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment