Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

UGC NET Exam 2023: यूजीसी नेट एग्जाम की लास्ट डेट नजदीक, तुरंत करें अप्लाई

UGC NET Exam 2023

करियर डेस्क |
UGC NET Exam 2023: यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर सेशन एग्जाम (NTA UGC NET Exam 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया खत्म होने वाली है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इस परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर तुरंत अप्लाई कर लें क्योंकि 28 अक्टूबर के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

UGC NET Exam 2023 Date: कब होगी यूजीसी नेट परीक्षा
यूजीसी नेट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन साल में दो बार किया जाता है। इस साल दिसंबर सेशन की परीक्षा 6 दिसंबर से 22 दिसंबर तक ऑनलाइन मोड में होगी। इस परीक्षा का आयोजन सुबह 9 बज से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

इसे भी पढ़ें:  Indian Air Force Recruitment 2023: वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल, जानें सिलेक्शन प्रोसेस

UGC NET Exam 2023 Pattern: नहीं होगी निगेटिव मार्किंग
यूजीसी नेट परीक्षा में कुल 100 अंकों के 50 सवाल पूछे जाते हैं। वहीं, दूसरे पेपर में संबंधित विषय से 200 अंकों के 100 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होते हैं। दोनों पेपर को हल करने के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाता है। बता दें कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

कैसे करें UGC NET Exam 2023 के लिए अप्लाई

  • यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • फिर यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • फिर फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें और निर्धारित शुल्क जमा कर दें।
इसे भी पढ़ें:  UPPSC Exam Calendar 2023-24: यूपी भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

UGC NET December Exam 2023: कौन कर सकेगा अप्लाई
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, नेट जेआरएफ के लिए आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

UGC NET Exam 2023

Government Jobs: दिल्ली पुलिस में 13 हजार पदों पर भर्ती के लिए करें तैयारी

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment